पाकिस्तान के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को मिलने जा रहा अंतिम मौका, नहीं चला तो बर्बाद हो जायेगा पूरा क्रिकेट करियर

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कई खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी भविष्य के लिए अपनी नींव तैयार कर सकते हैं. लेकिन, अगर, फ्लॉप रहते हैं तो टीम इंडिया के दरवाजे बंद भी हो सकते हैं. क्योंकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बड़ी उम्मीदों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया. भारत को अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है. इस मैच में एक खिलाड़ी को आखिरी मैच के रूप में मौका दिया जा सकता है. अगर, पाकिस्तान के विरूद्ध प्रदर्शन नहीं किया तो टीम इंडिया (Team India) में खेलने के लाले पड़ सकते हैं. 

पाक मैच के बाद Team India के इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज 

पाक मैच के बाद Team India के इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज 
पाक मैच के बाद Team India के इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज  Photograph: (Google Image)

 टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेगे. इस पर पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारतीय सिलेक्टर्स की भी नजर रहेगी. खिलाड़ियों के पास हीरो ही नहीं भविष्य की जमीं तैयार करने का भी पूरा मौका होगा.

वहीं एक खिलाड़ी जिस पर चयनकर्ताओं की गाज गिर सकती है. वह खिलाड़ी स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव है जो इंजरी के बाद वापसी सीधी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं वरूण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर्स ने अपनी ताल ठोक दी है. अगर, कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ विकेटे नहीं ले पाते हैं तो उन पर गाज गिर सकती है और आगामी मैच से बाहर किया जा सकता है. 

कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ नहीं लिया कोई विकेट 

कुलदीप यादव टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद स्पिनर गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन, वह पिछले कुछ मैचों से भारते के लिए विकेट नहीं ले पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. वह 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेटे ही अपने नाम कर सके. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें शामिल किया गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कुलदीप यादव का कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. उन्होंने 10 ओवर बॉलिंग की. मध्य क्रम में बांग्लादेश बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम नहीं दिखे. यही वजह रहा कि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और कुलदीप ने 43 रन खर्च कर दिेए. ऐसे में उनसे पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़े: प्लास्टिक की गेंद से भी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी टीम इंडिया में मिला डेब्यू, 1 मैच के बाद कहानी खत्म

Read More at hindi.cricketaddictor.com