Goldman Sachs ने इस स्मॉलकैप स्टॉक को हटाया अपने पोर्टफोलियो से, आपके पास है? – goldman sachs sells entire stake worth rs 95 crore in this smallcap stock do you own

Goldman Sachs sells entire stake: गोल्डमैन सैक्स ने इस कारोबारी हफ्ते अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। एक तरफ गोल्डमैन ने बुधवार को BSE के 7.28 लाख शेयर खरीदे तो फिर अगले दिन गुरुवार को एक स्मॉल कैप ISGEC Heavy Engineering के सभी शेयर बेच डाले। ये शेयर गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने बेचे हैं। गोल्डमैन के पास 1.42 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर इसके 10,43,192 शेयर थे जिसे कंपनी ने 915.49 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील के जरिए बेच डाले। हालांकि इस बिकवाली के बावजूद अगले दिन जब मार्केट खुला था तो कमजोर मार्केट में भी इसके शेयर बीएसई पर 6.49 फीसदी की बढ़त के साथ 995.30 रुपये (ISGEC Heavy Engineering Share Price) पर बंद हुए थे।

ISGEC Heavy Engineering के बारे में

इस्जैक हैवी इंजीनियरिंग कई सेक्टर्स में इस्तेमाल होने वाली हैवी मशीनरी बनाती है। इसके शेयरों ने पिछले साल 9 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया था। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 810.00 रुपये पर था और इस लेवल से 107 गुना उछलकर 10 फरवरी 2024 को यह 1677.25 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 41 फीसदी डाउनसाइड है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू 1,498 करोड़ रुपये से उछलकर 1501 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू तेजी से 62 करोड़ रुपये से फिसलकर 20 करोड़ रुपये पर आ गया।

किस भाव पर Goldman ने खरीदे BSE के शेयर?

गुरुवार को गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने इस्जेक हैवी इंजीनियरिंग के शेयर बेच डाले और पोर्टफोलियो से इसे निकाल दिया तो दूसरी तरफ एक दिन पहले यानी बुधवार को गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने बीएसई में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की। गोल्डमैन ने इसके 7.28 लाख शेयर खरीदे हैं और 5,504.42 रुपये प्रति शेयर के भाव पर।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में नया स्टॉक, तो इन 7 में की तगड़ी बिकवाली

Mutual Funds top buying and selling: क्या खरीद-बेच रहे म्यूचुअल फंड्स, चेक करें 30 स्टॉक्स की लिस्ट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com