60 करोड़ की एलिमनी मांगने के दावों पर भड़का धनश्री वर्मा का परिवार; कहा- हमने न कभी मांगा और न ही ऑफर दिया गया

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce News: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ पिछले कई महीनों से सुर्खियों में रही है। कई बार दोनों के बीच अनबन और तलाक की अटकलें लगती रहीं हैं। हाल ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चहल और धनश्री ने फैमिली कोर्ट में तलाक पर सहमति जतायी है। इसके अलावा, धनश्री की ओर से 60 करोड़ की एलिमनी मांगे जाने का दावा भी किया गया था। जिसको लेकर उनके परिवार की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

पढ़ें :- Yuzvendra and Dhanashree Divorced: आखिर क्यों हुआ युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक, जज को बताई वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर धनश्री वर्मा के परिवार ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगने के दावों का खंडन किया है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलिमनी खबरों पर धनश्री वर्मा के परिवार के एक सदस्य ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “हम एलिमनी ऑफर को लेकर प्रसारित किए जा रहे निराधार दावों से बहुत नाराज हैं। मैं साफ कर दूं कि हमने न कभी एलिमनी मांगी है और न ही हमे सामने से एलिमनी का ऑफर दिया गया है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसी अपुष्ट जानकारी प्रकाशित करना बेहद गैरजिम्मेदाराना है, जो न केवल दोनों पक्षों बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटती हैं।”

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। लेकिन, पिछले कई महीनों से दोनों के बीच अनबन और तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हुईं, जिसमें युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सुबह 11:00 बजे से मौजूद थे। लेकिन, वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर कोर्ट का अंतिम फैसला आना बाकी है। वहीं, चहल और धनश्री का अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Read More at hindi.pardaphash.com