लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में वर्ष 2012 से 2017 के बीच मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा (Kundarki Vidhan Sabha) के थानों में अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर 1600 से 2000 तक मुकदमे दर्ज होते थे। यही अल्पसंख्यक इन्हें वोट भी देते थे, नोट भी देते थे और सपा के जनप्रतिनिधि इनकी सम्पत्ति को चोट देते थे। इनकी जमीनें कब्जाते थे। यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में कुंदरकी के थाना मूढांपाडे, थाना कुंदरकी, थाना मैनाठेर साहित सात थानों में प्रत्येक वर्ष अधिकतम 400 मुकदमे दर्ज होते हैं।
पढ़ें :- बजट सत्र से पहले सीएम योगी, बोले-विपक्ष जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए तैयार
यह बातें कुंदरकी विधानसभा से भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर (BJP MLA Ramveer Singh Thakur) ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा में राज्यपाल के बजट पर हुए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहीं। रामवीर सिंह ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि मैं जिस क्षेत्र से जीता हूं, वहां 65 प्रतिशत मुस्लिम समाज की आबादी है, 15 प्रतिशत यादव और 10 प्रतिशत जाटव बिरादरी के लोग है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रामराज्य की बात इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि सपा सरकार में जिन थानों 2000 मुकदमें दर्ज होते थे, वहीं आज 400 केस दर्ज हो रहे हैं। बेवजह झूठे मुकदमें में किसी बेगुनाह को नहीं फंसाया जाता है।
भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर (BJP MLA Ramveer Singh Thakur) ने कहा कि सपा सरकार में लोगों को एक दूसरे से लड़ाया जाता था, जमीने कब्जायी जाती थी। उस समय सपा का यह नारा है खाली प्लॉट हमारा है। अब योगी सरकार में ग्रामीण स्तर पर सभी विवाद, चोरी, छिनैती, भूमाफिया, दलाली, लूट, नकाब चोरी बन्द हो गयी है।
विधायक रामवीर सिंह ठाकुर (MLA Ramveer Singh Thakur) ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ग्राम डींगरपुर और सिरसखेड़ा में राजकीय डिग्री कॉलेज, ग्राम लालाटीकर और सरकड़ा खास राजकीय इंटर कॉलेज, ग्राम लालटीकर, परशुपुरा बाजे और हुसैनपुर चिराबली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लगभग 40 गांवों की आबादी के मध्य 11000 केवीए की विद्युत लाइन, ब्लॉक मूंढापांडे की आधी आबादी प्रभावित करने वाली कोसी नदी पर अस्थाई बांध, ग्राम फिरोजपुर और जैतिया सादुल्लापुर के मध्य गागन नदी पर पुल का निर्माण हो।
पढ़ें :- UP Budget Session 2025: गवर्नर आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा, सपा विधायकों ने ‘राज्यपाल गो बैक’ लगाए नारे
Read More at hindi.pardaphash.com