ओडिशा के बालासोर में पटरी से उतरी न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Train News: ओडिशा के बालासोर में न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से चेन्नई जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री बाल-बाल बच गए। ट्रेन बालसोर जिले में सबिरा रेलवे स्टेशन (Sabira railway station) के पास शनिवार दोपहर एकदम से रुक गई। ट्रेन के एकाएक रुकने से यात्री घबरा गए और अपने डिब्बे से बाहर आ गए। प्राथमिक जानकारी में कहा गया है कि ट्रेन पटरी से उतरकर खंभे से टकरा गई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

सबिरा पुलिस स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन

बताया जा रहा है कि बालासोर जिले में सबिरा पुलिस स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतरी है। पटरी से उतरने के बाद यह ट्रेन बिजली के खंभे से टकरा गई। गनीमत है कि ट्रेन में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक रेलवे अधिकारी ने इस मामले में जानकारी दी है।

—विज्ञापन—

मामले की हो रही जांच

दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है कि किस कारण से यह ट्रेन पटरी से उतरी है। यह भी कहा जा रहा है कि यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में सबिरा रेलवे स्टेशन (Sabira railway station) के पास बेलसाबिरा (Belsabira) में इसलिए हुई क्योंकि वहां पर ट्रैक बिछाने का काम चल रहा था। खंभे से ट्रेन की टक्कर के बाद ट्रेन की बैटरी गिर गई। रेलवे के बड़े अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही यह बात स्‍पष्‍ट हो पाएगी कि आखिरी इस ट्रेन हादसे के पीछे क्या वजह थी।

लोको पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

अधिकारियों ने बताया कि 22612 न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस लगभग पटरी से उतर गई, क्योंकि इंजन के नीचे लगी बैटरी दुर्घटना के कारण गिर गई थी। उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 2.42 बजे इंजन का बैटरी बॉक्स गिर गया। जब इंजन की बैटरी गिरी, तब ट्रेन तेज गति से चल रही थी। लोको पायलट को धन्यवाद, जिसने इमरजेंसी ब्रेक दबाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। उन्होंने कहा कि लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ के कारण सभी यात्रियों की जान बच गई।

—विज्ञापन—

यात्रियों की जुटी भीड़ 

न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद उसमें बैठे यात्री ट्रेन से बाहर आ गए और लोगों की भीड़ दिखाई दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर कुछ रेलवे अधिकारी और पुलिसकर्मी भी पहुंचे हुए थे। ट्रेन हादसे के बाद चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। बता दें कि बालासोर में इससे पहले एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी। वहीं, पिछले महीने महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। इसमें कुल 13 यात्रियों की मौत हो गई थी। यह घटना ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद हुई थी।

Current Version

Feb 22, 2025 22:48

Edited By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com