आगरा। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर (National President of BJP Kisan Morcha and MP Rajkumar Chahar) ने आज किरावली तहसील के गांव जुगसेना और सिंग़ना के खादरों में खेतों मे पहुंचकर नुकसान हुई फसल को देखा। वहीं मोखे पर संबंधित किसानों ओर तहसील से आए तहसीलदार व नायब तहसीलदार से बात की और कहा कि आपने जल्दबाजी में किसानों की फसल उजाड़ दी । जिसने फसल की बुवाई की वही फसल को कटेगा। किसान का सम्मान सर्वोपरि है उसे गिरने नहीं दिया जाएगा।
पढ़ें :- OPS बहाली की मांग : लोकसभा में राहुल गांधी को मुद्दा उठाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, घोषणा पत्र में शामिल करने की अपील
किसानों के सामने ही जिलाअधिकारी आगरा से सांसद चाहर ने फोन पर वार्ता की और सोमवार को किसानों के साथ बैठने की बात कही। सोमवार को किसानों ओर प्रशासन के बीच वार्ता के दौरान सांसद खुद मौजूद रहेंगे जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सके । कलेक्ट्रेट के सभागार में 11 बजे किसानों ओर प्रशासन की वार्ता होगी।
इस दौरान सांसद श्री चाहर के साथ भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पोनियां जिलाध्यक्ष देवेंद्र रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिओम रावत ,भवर सिंह चौहान ,जिला महामंत्री पवन सिकरवार,मंडल अध्यक्ष के के ठाकुर ,ओमकांत ,अभिलाष, जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामदेव भगोर ,प्रमोद सिकरवार , वीरपाल किसान -देवेंद्र सिंह हेम सिंह तोरण सिंह प्रेम सिंह बघेल किशन शर्मा रणधीर सिंह आदि लोग थे
Read More at hindi.pardaphash.com