IPL 2025 में CSK की कमजोर कड़ी साबित होंगे ये तीन खिलाड़ी, जीते हुए मैच में भी साबित हो सकते हैं पनौती

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने छटवें खिताब की दावेदारी पेश करेगी। ये सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन भी होने वाला है। ऐसे में सीएसके फ्रैंचाइजी खिताब के साथ धोनी को विदा देना चाहेगी। लेकिन टीम के ये तीन खिलाड़ी फ्रैंचाइजी को मुश्किल में डाल सकते हैं। करोड़ों की कीमत लुटाने के बाद भी ये तीनों खिलाड़ी सीएसके को प्रदर्शन के हिसाब से निराश कर सकते हैं। 

विजय शंकर

CSK flop players ipl 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में विजय शंकर को फ्रैंचाइजी (CSK) ने 1.20 करोड़ में खरीदा था। विजय शंकर को आईपीएल के पिछले तीन सीजन में एक भी विकेट साथ नहीं लगा है। वहीं, आईपीएल में उन्होंने अब तक कुल 72 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1,115 रन बनाए हैं और सिर्फ 9 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2018-10 के दौरान खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे में भी डेब्यू किया था।

लेकिन वो वहां भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम इंडिया के लिए विजय शंकर ने 12 वन में 223 रन बनाकर 4 विकेट और 9 टी-20 101 रन बनाकर 5 विकेट झटके हैं। एक समय पर विजय को हार्दिक की तरह ऑलराउंडर माना जा रहा था, लेकिन इसके बाद से खिलाड़ी का प्रदर्शन गिरता गया। इस बार वो चेन्नई के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। 

रविचंद्रन अश्विन

CSK flop players ipl 2025 (1)

रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 9.75 करोड़ की बड़ी बोली के साथ खरीदा है। लेकिन खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अच्छा नहीं रहा है। 38 साल के अश्विन की पिछली 10 पारियों की बात करें, तो उन्होंने कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दी है। वहीं, आईपीएल में 212 मैच खेले हैं। जिसमें 800 रन बनाकर 180 विकेट झटके हैं। आईपीएल 2024 में अश्विन ने 9 विकेट लिए थे। हालांकि, अश्विन सीएसके के पुराने खिलाड़ी रहे हैं, ऐसे में फ्रैंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी, लेकिन अश्विन इस सीजन टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। 

दीपक हुड्डा 

CSK flop players ipl 2025 (2)

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई (CSK) ने दीपक हुड्डा को 1.70 करोड़ में खरीदा था। दीपक हुड्डा की पिछली 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है। खिलाड़ी कुछ खास फॉर्म में नहीं है। वहीं, आईपीएल में दीपक हुड्डा के नाम 118 मैच हैं। जिसमें उन्होंने 1456 रन बनाए हैं और सिर्फ 10 विकेट लिए हैं। लेकिन दीपक की मौजूदा फॉर्म सीएसके को निराश कर सकती है और वो कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- ये है IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम, 1 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत

ये भी पढ़ें- ये 3 भारतीय ऑल राउंडर IPL 2025 में मचाने वाले हैं धमाल, एक तो 100 प्रतिशत खाएगा हार्दिक पंड्या की जगह

Read More at hindi.cricketaddictor.com