यूपी में अलंकार प्रोजेक्ट के तहत राजकीय इंटर कॉलेज की खाली जमीनों पर बनेंगे इंडोर मिनी स्टेडियम

लखनऊ। यूपी में जिला मुख्यालय स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेजों (Government Inter Colleges) में खाली पड़ी जमीन पर इंडोर मिनी स्टेडियम (Indoor Mini Stadium) बनाए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (Divisional Joint Education Director) से एस्टीमेट तैयार करके उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रोजेक्ट अलंकार (Project Alankar)  के तहत बजट दिया जाएगा।

पढ़ें :- योगी सरकार के फैसले से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, 44 डीआईओएस समेत 100 से ज्यादा अधिकारियों को भेजा नोटिस

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों (Government Inter Colleges)  में खेल सुविधाओं के विकास करने व प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से इस कवायद को गति दी जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) ने कहा है कि जिला मुख्यालय स्तर पर ऐसे राजकीय इंटर कॉलेज (बालक-बालिका), जहां 2500 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खाली है। यहां पर खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए एक मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) बनाने व चलाने का प्रस्ताव है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव (Director of Secondary Education Dr. Mahendra Dev) ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को खेल विभाग (Sports Department) से अनुमोदित इंडोर मिनी स्टेडियम (Indoor Mini Stadium) का मॉडल भी भेजा है। उन्होंने इसके अनुसार जिला मुख्यालय के ऐसे इंटर कॉलेजों को चिह्नित करते हुए मंडलवार एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह एस्टीमेट पांच करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रोजेक्ट अलंकार (Project Alankar) के तहत इन स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेजों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ करने का काम किया जा सकेगा।

Read More at hindi.pardaphash.com