Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इन 2 शख्स की एंट्री से टप्पू-सोनू की बढ़ी मुसीबत, भिड़े को राजा मस्ताना की सच्चाई चली पता

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक बार फिर सोनू और टप्पू की शादी का ट्रैक चल रहा है. जहां भिड़े को राजा मस्ताना की सच्चाई पता चल गई है और वह झूठ सबसे सामने लाने की कोशिश करता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. जहां बीते एपिसोड में फैंस ने देखा था कि भिड़े और बापूजी टप्पू और सोनू की शादी करवाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने राजा मस्ताना नाम के एक्टर को पंडित बनाया और अपने अपने परिवार वालो के सामने भविष्यवाणी करवाई कि उनका फिलहाल शादी का योग नहीं है.

सीरियल में इन 2 शख्स की हुई एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में टप्पू के दो दोस्त राज और दीया की एंट्री होती है, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके पेरेंट्स शादी के लिए हामी नहीं भर रहे हैं. तभी टप्पू कहता है कि मेरे पास एक आइडिया है और वह है राजा मस्ताना. राज और दीया पूछते हैं कि वह हमारी कैसे मदद करेंगे, तो सोनू कहती है कि महाज्ञानी बनकर, छोटे लाल बड़े बाजार वाले बनकर. तभी टप्पू कहता है कि कुछ दिनों पहले मेरे और सोनू की शादी की भी बात चल रही थी, तभी हमने इस एक्टर को महाज्ञानी बनाकर भिड़े अंकल और दादाजी के साथ खड़ा किया. इसने इतना मस्त एक्टिंग किया कि कोई इसे पकड़ नहीं पाया. हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब भिड़े क्लब हाउस के बाहर से सब सुन लेता है और उसे गहरा सदमा लगता है. वह सोचता है कि टप्पू ने हमें उल्लू बनाया है.

भिड़े राजा मस्ताना को करता है कॉल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि भिड़े गुस्से में बाहर जाता है और राजा मस्ताना को फोन करता है. वह कहता है कि मैं आत्माराम प्रोडक्शन कंपनी से विशाल कपूर बोल रहा हूं. आपके लिए बहुत अच्छा रोल है मेरे पास, तो आपसे मिलता चाहता हूं, थोड़ा जरूरी है. अब क्या राजा मस्ताना भिड़े से मिलेगा और सारे झूठ का भंडाभोड़ होगा या फिर टप्पू और सोनू अपने परिवार को पहले ही सच्चाई बता देंगे. आने वाले एपिसोड्स काफी मजेदार और ठहाकों से भरे होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: छावा की हुंकार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, वर्ल्डवाइड कमा डाले इतने करोड़, जानें आंकड़ा

Read More at www.prabhatkhabar.com