Ideas Of India Summit 2025: एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के चौथे संस्करण में अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज शिरकत करने पहुंचे हैं. अमोल पालेकर, तापसी पन्नू से लेकर भूमि पेडनेकर जैसी मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियां तो यहां पहुचीं ही और कई अलग-अलग मुद्दों पर बोलीं.
इनके साथ ही, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिना किसी फिल्म या सीरीज में हिस्सा लिए सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इनफ्लुएंस करने वाले ओरी भी पहुंचे. यहां ओरी ने सोशल मीडिया पर कई सारी बातें कीं.
अमीर होने का डार्क साइड क्या होता है? ओरी ने बताया
ओरी से सवाल कर रहे होस्ट चेतन भगत ने अमीर होने पर एक सवाल पूछा- उन्होंने पूछा कि अमीर होना कैसा होता है जैसे सिर्फ छुट्टियों में जाना, पार्टी करना और इंजॉय करना, या फिर इसका भी कोई डार्क साइड है.
इसके जवाब में ओरी ने अपना एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने कहा मैं अपने एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं कि- सबकी अलग जर्नी है हो सकता है आप ऐसे घर में पैदा हों, जहां पैसा हो या फिर न हो. इसलिए आप कंपेयर नहीं कर सकते. लेकिन मैं अपना बताऊं तो मैं बहुत बोर हो जाता हूं.”
ओरी कहते हैं- आप कितने नए बैग्स और घड़ियां खरीदकर एक्साइटेड फील कर पाएंगे? और वेकेशन के बाद वेकेशन ये सब कुछ बोर करता है.
सोशल मीडिया पर करता है बोर
सोशल मीडिया पर पहचान बनाने वाले ओरी ने सोशल मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए इसे बोरिंग बताया. उन्होंने कहा कि ”ये सच में बहुत बोर करता है क्योंकि मैं इसके जरिए मिजोरम से लेकर थाईलैंड कितनी ही जगह देख चुका होता हूं, तो जब ऐसी जगह पहुंचता हूं तो कुछ नया एक्सपीरियंस करने के लिए बचता ही नहीं.”
जब आप कमाते हैं तो तसल्ली होती है, जब नहीं कमाते तो…
ओरी ने अमीर होने को लेकर डार्क साइड बताया. उन्होंने बताया कि जब आप काम करके कमाते हैं, तो सैटिस्फाइड फील करते हैं, लेकिन जब बिना काम के आपके पास पैसे होते हैं, तो आपको सैटिस्फैक्शन नहीं मिल पाता.
उन्होंने बताया- मेरे पापा कहते हैं कि जब खुद से कमाओगे तब इसकी असली कीमत पता चलेगी, पापा के पैसे खर्च करने पर नहीं.
उन पार्टियों में क्या बातें होती हैं, जिनमें ओरी होते हैं
ओरी ने चेतन के सवाल के जवाब में कहा कि हम कभी पार्टी में एआई जैसे मुद्दों पर बातें नहीं करते. उन्होंने कहा कि पार्टियों में इतना लाउड म्यूजिक होता है कि बात करना मुश्किल होता है. मैं अपनी बात करूं तो पार्टियों में फोटोज क्लिक करना ही मेरे लिए फन की बात है.
ओरी कहते हैं कि पार्टियों में लोग मेरे साथ फोटो खिंचाना चाहते हैं और ये मेरी सुपरपॉवर है कि मैं सेलिब्रिटी की तरह फील करता हूं. तो मैं उनके साथ फोटोज क्लिक करवाता हूं.
उन्होंने बताया- पार्टियों में बेसिकली हम एक दूसरे के कपड़ों और बाकी चीजों जैसे किसी फनी रील के बारे में बात करते हैं.
महाकुंभ क्यों नहीं गए ओरी
चेतन भगत के इस सवाल पर ओरी ने कहा- ‘मैंने सोचा था लेकिन सेफ्टी के चलते नहीं गया. मेरी हाइट बस 5 फुट 4 इंच है. लोग मेरे साथ फोटो क्लिक कराने के लिए मुझे उठाकर ले जाते हैं. एक इवेंट में एक आदमी मुझे कंधे पर तोककर ले गया. मैं लड़का हूं इसका मतलब यह नहीं कि आप मेरे साथ कुछ भी करें या मुझे टच कर निकल जाएं.’
अगली पार्टी में कब जाएंगे ओरी
ओरी ने बताया कि अगली पार्टी में वो आज ही जाने वाले हैं और असल में ये हनी सिंह का कॉन्सर्ट है. इसके बाद आफ्टर पार्टी होगी. इसके बाद तो उन्होंने चेतन भगत को भी पार्टी में आने के लिए इनवाइट कर दिया.
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन-धर्मेद्र के सामने मैं कुछ भी नहीं, फिर भी बनाई इनके बीच जगह…’, अमोल पालेकर न बताई गजब की बात
Read More at www.abplive.com