SSP Avkash Kumar: बिहार की राजधानी पटना में चार दिन पहले 18 फरवरी मंगलवार को कंकड़बाग रामलखन पथ पर दिनदहाड़े अपराधी और पुलिस के बीच फायरिंग मामले में पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि अब तक इस मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उस घटना में संलिप्तता पाई गई है. चार व्यक्ति को डिटेन किया गया था, इसमें दो व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया गया है. दो व्यक्ति को निर्दोष होने पर छोड़ दिया गया.
छापेमारी में अवैध हथियार और कारतूस बरामद
एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि जो संलिप्त थे, उनकी निशानदेही पर अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. उन्हीं के बयान पर अन्य अपराधियों के नाम के खुलासे हुए हैं, जिस पर लगातार पुलिस के जरिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि इस घटना में मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र यादव का नाम सामने आया है, जो अभी तक फरार है और वह काफी कुख्यात अपराधी है. उसके लिए थानाध्यक्ष के जरिए कागजी तौर पर कार्रवाई की जा रही है. कोर्ट के आदेश के बाद उसकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया हम लोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि उस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है. अवकाश कुमार ने अपराधियों को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि पुलिस को लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए हथियार दिया गया है. जरूरत के हिसाब से उपयोग करना पड़े तो हम करेंगे, किसी को यह भ्रम में रहना नहीं चहिए.
लगभग 3 घंटे तक हुई थी पुलिस-अपराधी में मुठभेढ़
दरअसल मंगलवार 18 फरवरी को कंकड़बाग के राम लखन पथ में चार की संख्या में अपराधियों ने एक जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की थी. फायरिंग करके भाग रहे अपराधियों का पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद चारों अपराधी एक मकान में घुस गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसिया एक्शन में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और पुलिस ने चार लोगों को डिटेन किया था.
लगभग 3 घंटे तक पुलिस-अपराधी आमने-सामने थे. बता दें कि मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र यादव पर राजनीति सियासत भी हो चुकी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने धर्मेंद्र यादव को तेजस्वी यादव के काफी करीबी होने का भी आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्ष के जरिए प्रायोजित हिंसा का शिकार बिहार हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Fire: पटना में दो ट्रकों में टक्कर से लगी भीषण आग, एक चालक की झुलस कर मौत
Read More at www.abplive.com