
दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ की जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी नजर आई थी. पहली ही फिल्म से दोनों ने इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया था.

मनोज तिवारी उस दौरान बड़े स्टार थे लेकिन रानी चटर्जी की ये पहली फिल्म थी. पहली फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार भी बनाया दिया था. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. जिसमें उनकी एक्टिंग को भी लोगों ने खूब सराहा था. आज भी फैंस इसे बड़े चाव से देखते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौर में मनोज तिवारी और रानी की ये फिल्म सिर्फ 30 लाख के बजट में बनी थी. लेकिन जब ये पर्दे पर तो इसने छप्परफाड़ कमाई की थी.

मनोज तिवारी और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ ने उस दौर में 35 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई थी.

मनोज तिवारी की इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 22 साल बीत चुके हैं. लेकिन आजतक कोई भी इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है

बता दें मनोज तिवारी अब फिल्मों में कम नजर आते हैं. इन दिनों वो राजनीति में अपना नाम चमका रहे हैं. वो बीजेपी सांसद हैं.

वहीं रानी चटर्जी अभी भी भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हैं. जो अभी तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
Published at : 22 Feb 2025 01:35 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com