OnePlus जल्द ही मार्केट में बड़ा धमाका कर सकती है। लेटेस्ट लीक की मानें तो कंपनी 8000mAh बैटरी वाला फोन मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से खुलासा करते हुए कहा गया है कि OnePlus बैटरी के मामले में बड़ा सरप्राइज दे सकती है। यह सब सिलिकॉन-कार्बन बैटरी तकनीकी की मदद से संभव हो रहा है। टिप्स्टर के अनुसार, बैटरी कैपिसिटी में यह बढ़ोत्तरी बैटरी में सिलिकॉन कंटेंट ज्यादा आने से देखी जा रही है। बैटरी में सिलिकॉन कंटेंट अब 15% तक बढ़ चुका है। इससे पहले यह 6% ही हुआ करता था। जैसा कि OnePlus Ace 3 Pro में देखने को मिला था।
दरअसल सिलिकॉन कंटेंट बढ़ने से फायदा यह होता है कि सिलिकॉन कहीं ज्यादा लिथियम आयन को स्टोर करके रख सकता है। यह ग्रेफाइट की तुलना में कहीं ज्यादा आयन स्टोर कर लेता है। इसी कारण से चाइनीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में बैटरी कैपिसिटी लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि कंपनियां इसी तकनीक पर स्मार्टफोन बैटरियां बना रही हैं। कैपिसिटी के साथ ही बैटरी में फास्ट चार्जिंग क्षमता भी बढ़ रही है। अब ये बैटरियां 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग साधारणतया सपोर्ट कर लेती हैं।
टिप्स्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, OnePlus के लिए नई बैटरी तकनीकी का जिम्मा Ouga Lab के पास है। यह Oppo और OnePlus के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट का काम करती है। हालांकि वनप्लस ने अधिकारिक रूप से इस तरह की डेवलपमेंट के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है। लेकिन स्मार्टफोन्स में लगातार बढ़ती बैटरी क्षमता इस बात का सबूत है कि जल्द ही बैटरी कैपिसिटी में एक और बड़ी छलांग कंपनी लगा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com