apple removes over one lakh apps from app store in its biggest action

Apple ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ऐप स्टोर से एक लाख से अधिक ऐप्स को हटा दिया है. ऐप स्टोर पर ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देने के लिए इन ऐप्स को हटाया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में कंपनी ने ऐप स्टोर से 1.35 लाख ऐप्स को हटा दिया है. ये ऐप्स ट्रेडर्स इंफोर्मेशन देने में असफल रही थी. इसके बाद ऐपल ने यह कार्रवाई की है. आइए, पूरी खबर जानते हैं. 

डेवलपर्स को दिया गया था 17 फरवरी तक का समय

ऐपल ने ऐप डेवलपर्स को ट्रेडर इंफोर्मेशन देने के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया था. कंपनी की तरफ से कहा गया था कि तय समय पर जानकारी नहीं मिलने पर ऐप्स को बैन कर दिया गया है. अब यूरोपीय संघ (EU) के नियमों का पालन करते हुए कंपनी ने पिछले दो दिनों में यूरोपीय देशों में 1.35 लाख ऐप्स को हटा दिया है. अब जब तक इनसे जुड़ी जानकारी नहीं मिलेगी और ऐपल इसे वेरिफाई नहीं कर लेती, तब तक इन ऐप्स पर पाबंदी लागू रहेगी. ऐप स्टोर की लॉन्चिंग के बाद से इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

EU ने कठोर कर दिए हैं नियम

यूरोपीय संघ के नियमों के तहत ऐप डेवलपर्स के लिए “ट्रेड स्टेटस” बताना अनिवार्य है. इसका मतलब है कि ऐप स्टोर पर अपनी ऐप लिस्ट कराने के लिए डेवलपर्स को अपना एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल जैसी जैसी जानकारी देनी होगी. अगर यह जानकारी नहीं दी जाती है तो ऐप को बैन कर दिया जाएगा. बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए यूरोप में डिजिटल सर्विस एक्ट लाया गया है. इसे टेंपरेरी तौर पर 2023 में लागू हुआ था और 17 फरवरी, 2025 से यह पूर्ण तौर पर लागू हो गया है. इसकी अनुपालना के लिए ऐपल ने ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक का समय दिया था. 

ये भी पढ़ें-

Apple ने कर दी मौज! अब पुराने मॉडल्स में भी मिलेगा यह iPhone 16 सीरीज वाला कमाल का यह फीचर, जानें डिटेल

Read More at www.abplive.com