Bengaluru Crime: बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार चार आरोपियों ने खुद को पुराना परिचित बताकर महिला को झांसे में लिया और होटल की छत पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. ये घटना गुरुवार (20 फरवरी) और शुक्रवार (21 फरवरी) की रात के बीच की बताई जा रही है. आरोपियों ने वारदात के बाद पीड़िता से लूटपाट की और उसे जबरदस्ती वहां से निकलने पर मजबूर किया.
कोरमंगला पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत, विश्वास और शिवु के रूप में हुई है जो पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के रहने वाले हैं. सभी आरोपी एचएसआर लेआउट के एक होटल में काम करते थे. जानकारी के अनुसार चौथा आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है. इस मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बेंगलुरु दक्षिण-पूर्व की पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने जानकारी दी कि शुक्रवार (21 फरवरी) सुबह करीब 7:30-8:00 बजे उन्हें इस मामले की सूचना मिली. उन्होंने कहा “इस घटना में चार लोग शामिल हैं. पीड़िता की मेडिकल जांच समेत सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.” पुलिस के अनुसार पीड़िता मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और शादी के बाद बेंगलुरु में रह रही है. फिलहाल वह सुरक्षित बताई जा रही है और पुलिस उससे लगातार संपर्क में है.
तीन साल में 444 दुष्कर्म के मामले दर्ज
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब बेंगलुरु में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. इस साल जनवरी में होयसला नगर में एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. फरवरी 2024 में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया था कि 2021 से 2023 के बीच बेंगलुरु में 444 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए और ये संख्या हर साल बढ़ रही है. इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
Read More at www.abplive.com