boAt TAG price in India
boAt TAG की भारत में कीमत 1199 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्ट डिवाइस को ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। बोट टैग की सेल 24 फरवरी से शुरू होगी। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
boAt TAG specifications
boAt TAG एक BLE ट्रैकर है जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस टैग की मदद से डेली इस्तेमाल की चीजों जैसे चाबी, पर्स, लग्गेज, हैंडबैग आदि को आसानी से खोजा जा सकता है। यह Google के Find My Device Network के साथ काम करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 1 साल तक चल सकती है। यह 10 मीटर तक ब्लूटूथ रेंज में काम करता है।
boAt TAG में कंपनी ने 80dB अलार्म दिया है। इससे चीजों को आसानी से खोजा जा सकता है। यह सेमी-रियल टाइम ग्लोबल लोकेशन ट्रैकिंग को सपोर्ट करता है ताकि आपकी वस्तुओं को मॉनिटर किया जा सके। यह ब्लैक कलर में आता है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है। इसके साथ में कंपनी ने एक एक्स्ट्रा बैटरी भी दी है जो कि सेल पैकेज में ही शामिल की गई है। मार्केट में इस तरह के अन्य ट्रैकर भी मौजूद हैं जिनमें जियो टैग भी शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com