Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: सिंघम अगेन में विलेन का किरदार निभाने के बाद अर्जुन कपूर ने रोम-कॉम ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. ये फिल्म एक लव ट्रायंगल पर बेस्ट है. अर्जुन के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की रिलीज से पहले स्टार कास्ट ने इसका जमकर प्रमोशन किया था हालांकि इसकी शुरुआत ठंडी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने कितने करोड़ से ओपनिंग की है.
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अर्जुन कपूर स्टारर इस रोम-कॉम को क्रिटिक्स से ठीक-ठाक रिव्यू मिला है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत निराशाजनक रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को विक्की कौशल की छावा से मुकाबला करना पड़ा है. एक हफ्ते पुराना छावा बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. यहां कि 8वें दिन भी विक्की की फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है. वहीं ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज के पहले दिन 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई. फिल्म की कमाई की बात करें तो
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने रिलीज के पहले दिन महज 1.50 करोड़ की कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के लिए बजट निकालना पड़ेगा भारी
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की शुरुआत बेहद फीकी हुई है. फिल्म को छावा से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी. गौरतलब है कि ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 60 करोड़ के बजट में बनी है. अगर फिल्म वीकेंड पर शानदार परफॉर्म नहीं कर पाई तो इसके लिए अपना बजट वसूलना मुश्किल हो जाएगा. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें-अनिल कपूर नहीं ये सुपरस्टार था ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई थी बात
Read More at www.abplive.com