New FBI Director Kash Patel: भारतीय मूल के कश्यप प्रमोद पटेल (काश पटेल) ने शनिवार को अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली। उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर इस अहम पद की शपथ ली है। वह एफबीआई के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त होने वाले नौवें व्यक्ति हैं।
पढ़ें :- India-US Trade: भारत-अमेरिका के बीच दोगुना होगा व्यापार, मोदी-ट्रंप ने तय किया 500 बिलियन डॉलर का लक्ष्य
रिपोर्ट्स के अनुसार, नए एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस परिसर में आइजनहावर एक्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग (EEOB) के भारतीय संधि कक्ष में आयोजित हुआ। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बोंडी ने इसे आयोजित किया था। पटेल पहले काउंटरटेररिज़्म अभियोजक और रक्षा सचिव के मुख्य कर्मचारी रह चुके हैं। वह एफबीआई के आलोचक भी रहे हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर डेमोक्रेट्स में चिंता जताई जा रही है, जो उनकी नेतृत्व में एजेंसी की स्वतंत्रता को लेकर चिंतित हैं।
काश पटेल की नियुक्ति को गुरुवार को सीनेट ने 51-49 के वोट से मंजूरी दी। दो रिपब्लिकन सीनेटर, सुज़ैन कॉलिंस (मेन) और लीसा मर्कोव्स्की (अलास्का) ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनकी नियुक्ति का विरोध किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पटेल की नियुक्ति की सराहना की। साथ ही एफबीआई एजेंट्स के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने उनके बीच सम्मान का उल्लेख किया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैं काश को पसंद करता हूं और उन्हें इस पद पर नियुक्त करना चाहता था क्योंकि एफबीआई के एजेंट्स उनके प्रति सम्मान रखते थे।’ उन्होंने कहा, “वह (काश पटेल) इस पद पर सबसे बेहतरीन साबित होंगे। वह बहुत मजबूत और कठोर व्यक्ति हैं। उनके पास अपने विचार हैं।’ ट्रंप ने कहा, “ट्रे गोवडी ने एक शानदार बयान दिया था और कहा था कि काश एक असाधारण व्यक्ति हैं और लोग इसे समझते नहीं हैं। जब उन्होंने यह कहा तो कोई शक नहीं रहा। यह एक बड़ा बयान था, जिसे एक सम्मानित और मध्यम विचार वाले व्यक्ति ने दिया।”
कौन हैं कश्यप प्रमोद पटेल (काश पटेल)?
पढ़ें :- पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात; डिपोर्टेशन के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत
नए एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की जड़ें भारत के गुजरात के आनंद जिले के भद्रन गांव से जुड़ी हैं। उनका परिवार इसी गांव में रहता था। काश पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं। आज से करीब 70 से 80 साल पहले काश पटेल का परिवार गुजरात छोड़कर युगांडा चला गया था। पटेल के माता-पिता युगांडा के शासक ईदी अमीन के देश छोड़ने के फरमान से डरकर 1970 के दशक में भागकर कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे। साल 1988 में पटेल के पिता को अमेरिका की नागरिकता मिलने के बाद एक एरोप्लेन कंपनी में नौकरी मिली।
न्यूयॉर्क के मूल निवासी, काश पटेल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई रिचमंड विश्वविद्यालय में पूरी की और फिर न्यूयॉर्क लौटकर कानून की डिग्री हासिल की, साथ ही यूनाइटेड किंगडम में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉज़ से अंतर्राष्ट्रीय कानून में प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। पटेल पहले काउंटरटेररिज़्म अभियोजक और रक्षा सचिव के मुख्य कर्मचारी रह चुके हैं। वह एफबीआई के आलोचक भी रहे हैं। वह 2017 में ट्रंप द्वारा नियुक्त किए गए क्रिस्टोफर रे की जगह लेंगे।
Read More at hindi.pardaphash.com