साउथ के मशहूर डायरेक्टर का निधन
साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सिनेमा जगत ने अपना एक और दिग्गज डायरेक्टर खो दिया है। साउथ के मशहूर डायरेक्टर में से एक एस उमेश का निधन हो गया। उन्होंने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘अवले नन्ना हेंथी’, ‘अन्नय्या थम्मय्या’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए फेमस डायरेक्टर एस उमेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे। फिल्म मेकर और डायरेक्टर का अंतिम संस्कार आज बेंगलुरु के बनशंकरी श्मशान घाट पर किया जाएगा। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, कई सेलेब्स ने एस उमेश के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मशहूर डायरेक्टर की मौत
साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस उमेश का निधन किडनी फेलियर और अन्य बीमारियों के कारण हुआ है। उनका अंतिम संस्कार आज बेंगलुरु के बनशंकरी श्मशान घाट पर किया जाएगा। डायरेक्टर को स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थीं, जिसके बाद उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर टाइम्स और फिल्मीबीट के अनुसार, उनकी किडनी खराब होने के बावजूद डॉक्टर डायलिसिस के बिना केवल दवा से उनका इलाज कर रहे थे।
इस बीमारी ने साउथ डायरेक्टर की ली जान
दरअसल, 2021 में डायरेक्टर एस उमेश ने आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई थी और बताया था कि वह अपनी किडनी की बीमारी के कारण शारीरिक रूप से कमजोर हो गए है। उन्होंने खुलासा किया कि उनके इलाज के लिए हर पांच दिन में एक इंजेक्शन की जरूरत होती है, जिसमें प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत 2,000 रुपए होती है। इसके बाद लहरी म्यूजिक कंपनी के मनोहर नायडू और लहरी वेलु ने एस उमेश के इलाज के लिए उन्हें 1 लाख रुपए दिए थे।
आमिर खान संग काम कर चुके थे एस उमेश
एस उमेश ने 1974 में बतौर सहायक निर्देशक अपनी शुरुआत की थी। चौदह साल बाद, 1988 में उन्होंने फिल्म ‘अवले नन्ना हेंथी’ से निर्देशन में कदम रखा और काशीनाथ और भव्या को लीड रोल में कास्ट किया। यह फिल्म रिलीज होते ही हिट हो गई और बाद में इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाया गया। एस उमेश ने फिल्म के तमिल वर्जन का निर्देशन भी किया। फिल्म के हिंदी वर्जन में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था। अपने 48 साल के करियर में, उमेश ने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया और तीन फिल्मों बनाई, जिसमें ब्लॉकबस्टर ‘बन्नी ओंडसाला नोडी’ भी शामिल है, जिसमें धीरेंद्र गोपाल और विनोद राज थे।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in