Gujarat News: गुजरात के अस्पतालों से महिलाओं के निजी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने शुक्रवार (21 फरवरी) को यह खुलासा किया. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक, चंद्र प्रकाश, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो भी शेयर करता था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ‘सीपी मोंडा’ (CP Monda) नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया था, जहां वह इन वीडियो को अपलोड करता था. अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने बताया कि चंद्र प्रकाश को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया, जबकि महाराष्ट्र के लातूर और सांगली से प्रज्वल तैली और प्रज पाटिल नामक दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
महिला मरीजों के वीडियो बेचकर कमा रहे थे पैसे
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजकोट के एक अस्पताल से महिला मरीजों के निजी वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टेलीग्राम’ पर पैसे कमाने के लिए साझा कर रहे थे.
सिन्हा ने बताया कि प्रज्वल तैली और प्रज पाटिल ने एक हैकर के जरिए महिला मरीजों के आपत्तिजनक वीडियो हासिल किए थे, जबकि चंद्र प्रकाश ने अन्य यूट्यूब चैनलों से वीडियो डाउनलोड कर अपने चैनल पर अपलोड किए. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या चंद्र प्रकाश भी वीडियो से आर्थिक लाभ कमा रहा था.
महाकुंभ में महिलाओं के वीडियो भी किए थे शेयर
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी चंद्र प्रकाश ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाली महिलाओं के वीडियो भी रिकॉर्ड कर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए थे. पुलिस को शक है कि आरोपी इन वीडियो को भी व्यूज और लाइक्स के जरिए पैसे कमाने के लिए अपलोड कर रहा था.
हालांकि, महाराष्ट्र के दोनों आरोपियों का चंद्र प्रकाश से कोई सीधा संबंध सामने नहीं आया है, लेकिन सभी के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
अस्पताल के CCTV से लीक हुए थे वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो दरअसल राजकोट स्थित पायल मैटरनिटी होम के सीसीटीवी फुटेज से निकाले गए थे. वीडियो में महिला मरीजों को अस्पताल के एक बंद कमरे में महिला चिकित्सकों से जांच करवाते और नर्स से इंजेक्शन लगवाते हुए देखा गया था.
पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से भी पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हुए. मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि पुलिस इस साइबर अपराध के पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें – गुजरात के कच्छ में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत, कई घायल
Read More at www.abplive.com