IND vs PAK Match Dubai Weather Forecast Rain Alter India vs Pakistan Champions Trophy

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ आगाज किया. वहीं, अब रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. क्या दुबई में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान बारिश विलेन बनेगी? बहरहाल, रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान दुबई का मौसम कैसा रहेगा?

आज कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान दुबई का मौसम गर्म ड्राई रहेगा. हालांकि, शुरूआत में थोड़े बहुत बादल छाए रहेंगे, लेकिन मैच बढ़ने के साथ ही बाद हट जाएंगे. बहरहाल, इस महामुकाबले के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन मैच में ओस का किरदार अहम हो सकता है. लिहाजा, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रनों का पीछा किया था. आज दुबई का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ज्यादातर समय खिली धूप रहेगी. साथ ही स्टेडियम में फैंस गर्मी का अनुभव है. 

बताते चलें कि इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया. वहीं, पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के अंतर हराया. बहरहाल, मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान के सामने करो या मरो जैसे हालात हैं. वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें-

WPL 2025: RCB को मिली सीजन की पहली हार, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल, जानें लेटेस्ट अपडेट

Read More at www.abplive.com