Illegal Immigration: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए अपने पूरे कैंपेन में अवैध प्रवासियों के मुद्दे को सबसे ज्यादा हवा दी. उन्होंने दावे किए कि राष्ट्रपति बनते ही उनकी सरकार अमेरिका में रह रहे एक-एक अवैध अप्रवासी को सीमा से बाहर भेजेगी. 20 जनवरी को जब उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली तो इससे जुड़े कुछ कार्यकारी आदेशों पर सबसे पहले हस्ताक्षर भी किए. ठीक दो दिन बाद व्हाइट हाउस ने हथकड़ी लगे कुछ प्रवासियों के डिपोर्टेशन की फोटो पोस्ट कर यह भी लिखा कि ट्रंप ने जो वादा किया था, उसे निभा भी रहे हैं. हालांकि अब जो एक आंकड़ा सामने आया है वह ट्रंप प्रशासन की पूरी पोल खोल रहा है.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले महीने में 37,660 लोगों को अमेरिका से बाहर किया, जबकि यूएस गृह मंत्रालय के एक पुराने आंकड़े को देखें तो पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के आखिरी साल में औसतन 57,000 अवैध प्रवासी हर महीने डिपोर्ट किए गए. यानी ट्रंप प्रशासन इस मामले में इतनी ज्यादा सख्ती दिखाने और प्रचार प्रसार करने के बावजूद बाइडन के आंकड़ों के आसपास भी नहीं है.
ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी और कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले महीनों में डिपोर्टेशन के आंकड़े बढ़ेंगे क्योंकि ट्रंप ने गिरफ्तारियों और निष्कासनों को बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोले हैं. वहीं, गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ट्रिसिया मैकलॉघलिन ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के वक्त डिपोर्टेशन की संख्या इसलिए ज्यादा थी क्योंकि उस समय अवैध घुसपैठ की दर भी बहुत ज्यादा थी.
सैन्य विमानों में भर-भर कर ले जाए जा रहे अवैध प्रवासी
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को सैन्य विमान में भर-भर कर सीमा से बाहर किया जा रहा है. भारत में भी ऐसे तीन सैन्य विमान के जरिए 300 से ज्यादा लोगों को डिपोर्ट किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें…
FBI Director: ‘धरती के हर कोने तक पीछा करेंगे…’ FBI डायरेक्टर बनते ही काश पटेल ने किसको दे डाली बड़ी धमकी
Read More at www.abplive.com