Dividend Share: ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स की सप्लायर CIE Automotive India अपने शेयरहोल्डर्स को 7 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। यह फैसला 20 फरवरी की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी ने 2022 में 2.50 रुपये, 2023 में 2.50 रुपये और 2024 में 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी की 26वीं सालाना आम बैठक 30 अप्रैल 2025 को होने वाली है। CIE Automotive India के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शुक्रवार, 21 फरवरी को BSE पर शेयर 421 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 15900 करोड़ रुपये है।
6 महीनों में CIE Automotive India शेयर 24 प्रतिशत टूटा
BSE के डेटा के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में शेयर 24 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 11 प्रतिशत नीचे आया है। दिसंबर 2024 के आखिर तक CIE Automotive India में प्रमोटर्स के पास 65.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने BSE पर अभी तक 628.45 रुपये का रिकॉर्ड हाई और 401 रुपये का रिकॉर्ड लो देखा है। शेयर के लिए अपर सर्किट 505.20 रुपये पर और लोअर सर्किट 336.80 रुपये पर है। प्राइस बैंड 20 प्रतिशत है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में CIE Automotive India का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,118.93 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 116.12 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 3 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,563.47 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 583.41 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 15.38 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Stock Split: दो छोटे शेयरों में टूटने वाला है फार्मा कंपनी का शेयर, एक साल में डबल कर चुका है पैसा
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com