कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में कमजोरी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो जेएसडब्ल्यू एनर्जी, केईआई इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, टोरेंट पावर और वरुण बेवरेजेज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एलएंडटी, नालको, पीबी फिनटेक, बाटा और सेल में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ एमएंडएम, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ग्लेनमार्क फार्मा, ल्युपिन और टीवीएस मोटर के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं साएंट, बायोकॉन, इपका लैब्स, कोफोर्ज और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई लाइफ, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, सीडीएसएल और जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः SBI Life
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि SBI Life के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1480 के स्ट्राइक वाली कॉल 17.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 50 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Adani Energy Solutions Future
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Adani Energy Solutions के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 666 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 680 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 676 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।
डीलिंग रूम्स में आज इन मेटल सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, इस दिग्गज ऑटो शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः CDSL
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में CDSL पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1261 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1230 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1272/1294 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः JSW Infra
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज JSW Infra के स्टॉक में 256 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 350 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com