शेयर बाजार में जल्द लौटेगी तेजी, Sensex एक साल में छू सकता है 90000 का स्तर: ICICI सिक्योरिटीज – icici securities forecasts sensex at 90000 and strong earnings growth starting fy26

शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच निवेशकों के लिए राहत भरी खबर आई है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का मानना है शेयर बाजार में जल्द ही बुल रन वापस लौटने की संभावना है, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर नई शिखर को छू सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने निफ्टी के अपना टारगेट बदलकर 27,000 कर दिया है। वहीं सेंसेक्स के लिए उसने 90,000 के स्तर तक जाने का लक्ष्य दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने अर्निंग्स ग्रोथ के मोर्चे पर भी पॉजिटिव टिप्पणी की है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) से कॉरपोरेट आय में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी।

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि चुनाव से जुड़ी अनिश्चतताएं अब खत्म हो गई हैं और सरकार ने एक विकास को रफ्तार देने वाला बजट पेश किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्लोबल और घरेलू स्तर पर अब ब्याज दरें में कटौती का माहौल बनने लगा है, जिससे इक्विटी वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलेगा।

निफ्टी 50 अपने ऑल-टाइम हाई से लगभग 12% नीचे है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 15-20% तक की गिरावट आई है। ICICI Securities के अनुसार, इस गिरावट ने बाजार को अधिक आकर्षक बना दिया है और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह बेहतरीन अवसर हो सकता है।

ICICI Securities के हेड ऑफ रिसर्च पंकज पांडे ने रिपोर्ट में लिखा, “वित्त वर्ष 2025(अक्टूबर-दिसंबर 2024) के नतीजों के बाद, हमने निफ्टी 50 कंपनियों के शुद्ध लाभ के अनुमानों में लगभग 4% की कटौती देखी है। हालांकि, प्राइस-अर्निंग (P/E) रेशियो को स्थिर रखते हुए, हमने निफ्टी का टारगेट 27,000 स्तर तय किया है, जो FY27 के 1,300 रुपये अर्निंग प्रति शेयर (EPS) पर लगभग 21x P/E के बराबर है। इसी आधार पर सेंसेक्स का लक्ष्य 90,000 स्तर तय किया गया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 19.5% की बढ़ोतरी को दिखाता है। अगले 12 महीनों में इसमें अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।”

फिलहाल BSE सेंसेक्स अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 85,571.85 से करीब 12% गिर चुका है। सेंसेक्स ने यह स्तर 27 सितंबर, 2024 को छुआ था। हालांकि, कुछ स्टॉक्स की गिरावट इससे भी ज्यादा रही है।

यह भी पढ़ें- RVNL को मिला ₹156.4 करोड़ का नया ऑर्डर, सोमवार 24 फरवरी को फोकस में रह सकते हैं शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com