Stock Split: दो छोटे शेयरों में टूटने वाला है फार्मा कंपनी का शेयर, एक साल में डबल कर चुका है पैसा – ami organics has announced a stock split of one equity share of rs 10 face value into two shares of rs 5 each doubles investors money in one year

Stock Split: फार्मा कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने को मंजूरी दी है। 21 फरवरी, 2025 को बोर्ड की मीटिंग में लिए गए इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर बाजार में इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी को बढ़ाना और शेयरों को अधिक किफायती बनाकर छोटे निवेशकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

शेयर स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट, प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद तय की जाएगी और यह प्रक्रिया तीन महीने के अंदर पूरी होने की उम्मीद है। एमी ऑर्गेनिक्स का शेयर बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2242.15 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9100 करोड़ रुपये है। कंपनी सितंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।

एक साल में Ami Organics ने डबल किया पैसा

BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर की कीमत पिछले एक साल में डबल हो चुकी है। वहीं केवल 1 महीने में 13 प्रतिशत रिटर्न मिला है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने ​बीएसई पर अभी तक 2,643.50 रुपये का पीक देखा है, जो 5 फरवरी 2025 को क्रिएट हुआ। रिकॉर्ड लो 1,005.05 रुपये 13 मार्च 2024 को देखा गया। अपर सर्किट 2,690.55 रुपये और लोअर सर्किट 1,793.75 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

दिसंबर तिमाही में 45 करोड़ का मुनाफा

कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 270.94 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 45.31 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 11.31 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में एमी ऑर्गेनिक्स का रेवेन्यू 687.58 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 43.69 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 11.91 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Nifty लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट के साथ हुआ बंद, पिछले 13 कारोबारी सत्रों में से 12 में लाल निशान में हुई क्लोजिंग

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com