Poonam Pandey Viral Video shows a man misbehaved and trying to kiss poonam watch video here

Poonam Pandey Viral Video: हमेशा किसी न किसी वजह से कभी पब्लिसिटी स्टंट तो कभी किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहने वाले एक्ट्रेस पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद से वो फिर से चर्चा में आ गई हैं. हालांकि, इस बार चर्चा में आने की वजह वो खुद नहीं हैं, बल्कि उनके साथ बीच सड़क पर घटिया हरकत करता हुए एक शख्स है.

दरअसल पूनम पांडे पैप्स के सामने पोज देकर फोटो खिंचवा रही थीं, तभी अचानक से एक शख्स उनके पास आकर सेल्फी लेने के बहाने उनके साथ अजीब सी हरकत करता है, जिससे पूनम पांडे सहम जाती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्या है पूरा मामला
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में रेड कलर के गाउन और डेनिम जैकेट में पैपराजी को पोज दे रही थीं. वो लोगों से हंसते हुए बातें भी कर रही थीं. इसी दौरान एक शख्स उनके पास आता है. वो उनके बगल में खड़ा होता है और पूनम से सेल्फी लेने की बात कहता दिख रहा है.

इसके बाद अचानक से वो पूनम पांडे की तरफ वो शख्स बढ़ता है और किस करने की कोशिश करता है. हालांकि, उसकी इस हरकत से सहमी हुईं पूनम पांडे वहां से हट जाती हैं. इसके बाद वहां मौजूद लोग उस शख्स को डांटते हुए भी दिख रहे हैं. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजंस कमेंट कर रहे हैं.

नेटिजंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस रिएक्शन देने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और पब्लिक को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गई है. तो वहीं दूसरे यूजर ने भी कहा है कि- रिलैक्स गाइज, स्क्रिप्टेड है.

तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स बी ग्रेड फिल्मों का एक्टर है. अब सच क्या है ये तो पता नहीं, लेकिन वीडियो पूनम पांडे का है तो नेटिजंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो का सच तो जब वक्त आएगा तभी पता चल पाएगा.

Poonam Pandey Viral Video: पूनम पांडे को बीच सड़क पर जबरदस्ती KISS करने लगा अनजान शख्स, वीडियो आया सामने

और पढ़ें: ननदोई का हाथ थामें आलिया भट्ट ने दिए ऐसे पोज, देखते रह गए रणबीर कपूर, ननद रिद्धिमा भी खिलखिलाई

Read More at www.abplive.com