Apple Takes Action on Suspicious App Developer, Bans More than 135,000 Apps from App Store

बड़ी टेक्नोलॉजी और डिवाइसेज कंपनियों में शामिल Apple ने अपने App Store में सुधार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने ऐप स्टोर पर 1,35,000 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया है। इन ऐप्स के डिवेलपर्स ट्रेडर इनफॉर्मेशन देने में नाकाम रहे थे। पिछले कुछ वर्षों में ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही इनके जरिए फ्रॉड के मामलों में तेजी आई है। 

TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यूरोपियन यूनियन (EU) में बिना ट्रेडर से जुड़ी जानकारी वाले ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाया गया है। ये ऐप्स अपने एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल की जानकारी कंज्यूमर्स को नहीं दे रहे थे। EU के नए रूल्स के तहत ऐप डिवेलपर्स के लिए अपने ‘ट्रेडर स्टेटस’ की जानकारी देना जरूरी है। इससे पहले एपल ने ऐप डिवेलपर्स को चेतावनी दी थी कि अगर 17 फरवरी तक वे ट्रेडर स्टेटस की जानकारी उपलब्ध नहीं कराते तो उन्हें ऐप स्टोर से बैन कर दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी ने यह कार्रवाई शुरू की है। 

एपल ने बताया है कि ट्रेडर की कॉन्टैक्ट इनफॉर्मेशन में एड्रेस, फोन नंबर और वह ईमेल एड्रेस शामिल है जो ट्रेडर्स को ऐप स्टोर के प्रोडक्ट पेज पर पोस्ट करने के लिए एपल को उपलब्ध कराना होता है। इसका वेरिफिकेशन करने के बाद कंपनी इस इनफॉर्मेशन को ट्रेडर के ऐप पर पब्लिश करती है। 

हाल ही में भारत में कंपनी के App Store और Google के Play Store से कई  VPN ऐप्स को हटाया गया है। केंद्र सरकार ने दो वर्ष पहले VPN सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए कस्टमर्स का डेटा कलेक्ट और स्टोर करने से जुड़े नियम बनाए थे। इन नियमों के बाद बहुत से VPN प्रोवाइडर्स ने देश में अपने फिजिकल सर्वर्स को बंद कर दिया था। हालांकि, ये अपने कस्टमर्स को सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने गूगल और एपल को एक ऑर्डर जारी कर Play Store और App Store से कई  VPN ऐप्स  को हटाने के लिए कहा था। इन कंपनियों के ऐप स्टोर्स से हटाए गए VPN ऐप्स में अमेरिकी कंपनी Cloudflare का ऐप शामिल है। इसके अलावा X-VPN और PrivadoVPN जैसे ऐप्स को भी हटाया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Apps, Technology, Battery, Demand, Market, Apple, Mobiles, Government, Information, Google, App Store, VPN, Europe, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com