Pritam Chakraborty: मुंबई की मलाड पुलिस ने 8 दिन तक लगातार जांच करते हुए संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो से 40 लाख रुपये से भरा बैग चुराने वाले ऑफिस बॉय को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की हुई कुल रकम का 95% नकदी बरामद भी कर लिया है.
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष बूटीराम सायल है जिसकी उम्र 32 साल है. पुलिस ने सायल को संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में हुए चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नौ साल से प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में ऑफिस बॉय के तौर पर काम कर रहा था और 4 फरवरी को उसने कथित तौर पर प्रीतम चक्रवर्ती के घर पर सामान पहुंचाने के बहाने स्टूडियो से 40 लाख रुपये से भरा बैग चुराया और फिर फरार हो गया.
रात भर ऑटोरिक्शा बदलता रहा आरोपी
मलाड पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद दुकान, इस्टेब्लिशमेंट्स, होटल, बिल्डिंग इत्यादि में लगे करीबन 150 से 200 सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की गई और तब पता चला कि बैग चोरी करने के बाद आरोपी ने ऑटो रिक्शा पकड़ा और कांदिवली इलाके में गया. वहां से वो पैदल चलकर कुछ किलोमीटर तक गया और फिर उसने मार्वेरोड से दूसरी ऑटो रिक्शा पकड़ा.
कांदिवली पश्चिम गया जहां से फिर वो पैदल चलकर मालवणी और फिर चारकोप इलाके में पहुंच वहां से वो चारकोप गांव तक पैदल गया. फिर आरोपी ने तीसरा ऑटो रिक्शा पकड़ी और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर समता नगर इलाके में उतरा वहां से उसने चौथा ऑटो रिक्शा पकड़ा और वर्सोवा पहुंचा. इस तरह से आरोपी रात भर एक के बाद एक 4 ऑटो रिक्शा बदलता रहा और घूमता रहा.
जम्मू-कश्मीर में छिपा था आरोपी
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जम्मू कश्मीर में छिपा हुआ है जिसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम जम्मू एंड कश्मीर पहुंची 2 दिन तक उसकी तलाश की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस को वहां से 34 लाख 1500 रुपए कैश मिले वहीं आरोपी ने 2,87,000 का आईफोन और लैपटॉप खरीदा था वह भी जब्त कर लिया. इस मामले में बाकी बची रकम की तलाश में मुंबई पुलिस है आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
और पढ़ें: ‘छावा’ ने पहले दिन ही ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खेल खत्म कर दिया, पाई-पाई के लिए तरसी फिल्म
Read More at www.abplive.com