तलाक के बाद अपनी ही धन दौलत गंवा बैठे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, ना चाहते हुए भी देनी पड़ी मुंहमांगी रकम

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। बीते कुछ समय से भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ( Team India) से तलाक के कई मामले सामने आए हैं। शादी के कुछ साल के बाद कुछ क्रिकेटर्स अपनी वाइफ से अलग हो गए। जिसके बाद उनका मामला कोर्ट तक पहुंचा और कानूनी तौर पर वो अलग हुए। इस पोस्ट में हम आपको टीम इंडिया के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि तलाक के बाद अपनी मेहनत की कमाई गवाने को लेकर सुर्खियों में रहे। बताया गया है कि इन खिलाड़ियों को एलिमनी के तौर पर मोटी रकम तलाक के बाद अदा करनी पड़ी।

युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया एलिमनी प्लेयर चहल

टीम इंडिया ( Team India) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में धनश्री से शादी की थी। लेकिन दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। जिसके बाद आखिरकार दोनों कानूनी रुप से अलग हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तलाक के बाद युजवेंद्र चहल को अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपए देने हैं। लेकिन धनश्री वर्मा की वकील अदिती मोहनी ने बॉम्बे टाइम्स को बताया है कि 60 करोड़ रुपये एलिमनी की मांग झूठी है। ये आंकड़े निराधार हैं। मीडिया को इस बारे में रिपोर्ट करने से पहले फैक्ट चैक करना चाहिए। हमारे सामने ना तो एलिमनी ऑफर की गई है और ना ही एलिमनी की हमने मांग की है। इस तरह की एलिमनी की खबरें जो फैल रही हैं उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है। 

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांडया एलिमनी

टीम इंडिया ( Team India) के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा के तलाक के बाद एलिमनी की कई खबरें आई थीं। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा ने हार्दिक की प्रॉपर्टी से 70 फीसदी हिस्से की मांग की थी। लेकिन हार्दिक अपने बेटे के लिए मेंटेनेंस का पैसा देते हैं। नताशा और हार्दिक ने कोविड के दौरान अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी। इसके बाद कोविड के दौरान 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद 14 फरवरी 2023 को हार्दिक ने नताशा के साथ फिर शादी की। हार्दिक और नताशा ने क्रिस्चन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। जिनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। लेकिन अब दोनों आपसी सहमति से तलाक ले चुके हैं।

शिखर धवन

शिखर धवन एलिमनी

टीम इंडिया ( Team India) के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने खुद से करीब 10 साल बड़ी आयशा से साल 2012 में शादी की थी। दोनों की पहचान फेसबुक के जरिए हुई। शिखर के साथ आयशा ने दूसरी शादी थी, पहली शादी से आयशा दो बेटियां भी हैं। वहीं, शिखर और आयशा का एक बेटा जोरावर है। दोनों की लव स्टोरी काफी पॉपुलर रही, लेकिन साल 2021 में दोनों ने तलाक की जानकारी शेयर की। शिखर और आयशा के केस में मानसिक उत्पीड़न की बात भी सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि आयशा ने अपने पूर्व पति से वादा किया था कि वो बेटियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगी। जिसे कोर्ट ने धवन का मानसिक उत्पीड़न माना। 

साथ ही धवन का ये आरोप सच पाया गया कि वो जब बेटे को लेकर भारत रहने आईं, तो उन्होंने धवन को मजबूर किया कि उनकी दो बेटियों को महीने का खर्च भेजें। यहां तक कि उनके स्कूल की फीस भी धवन को ही चुकानी पड़ी। ऐसे में काफी समय तक धवन ने करीब 10 लाख रुपए हर महीने उन्हें भेजे। वहीं, कोर्ट ने ये भी पाया कि आयशा ने जबरन दबाव बनाकर ऑस्ट्रेलिया में धवन की तीन संपत्तियों में 99% मालिकाना हक हासिल कर लिया। साथ ही दो अन्य संपत्तियों में भी जॉइंट ओनर बन गईं। हाल ही धवन ने बताया था कि वो करीब दो सालों से अपने बेटे से नहीं मिले हैं, वो उन्हें बहुत याद करते हैं। 

ये भी पढें- 14 महीने बाद हुआ कमबैक तो इमोशनल हो गए मोहम्मद शमी, उठाया अपने ‘फ्लाइंग KISS’ सेलिब्रेशन से पर्दा

ये भी पढ़ें- 9 साल की लंबी शादी टूटने के बाद क्या फिर विदेशी महिला पर दिल हार बैठे शिखर धवन? महीनों से घूम रहे हैं इस महिला के साथ

Read More at hindi.cricketaddictor.com