Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई तरह की खबरें इन-दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अब कहा जा रहा है कि स्टंट बेस्ड रियालिटी शो को उसका पहला कंफर्म कंटेस्टेंट मिल गया है.
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 इन-दिनों ट्रेंड में है. नेटिजन्स यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कौन से सेलेब्स इस बार खतरों से खेलते नजर आएंगे. बीते दिनों खबर आ रही थी कि दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, एल्विश यादव और भाविका शर्मा जैसे स्टार्स को अप्रोच किया गया है. हालांकि न तो मेकर्स की ओर से न ही सेलेब्स की ओर से कुछ ऑफिशियल किया गया. अब लगता है कि रियालिटी शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठ चुका है.
खतरों के खिलाड़ी 15 को मिल गया पहला कंफर्म कंटेस्टेंट
ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि को कथित तौर पर रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. विक्की लालवानी के अनुसार, सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशन स्टाइलिस्ट के रूप में पॉपुलर ओरी खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. लालवानी ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा, ओरी को रोमांच पसंद है. इसलिए उन्हें खतरों के खिलाड़ी के पंद्रहवें सीजन के लिए चुना गया है और उन्होंने डॉटेड लाइन पर साइन किया हैं.
इन सेलेब्स को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए किया गया अप्रोच
बिग बॉस तक के ट्वीट के अनुसार इन टीवी के सितारों को स्टंट बेस्ड रियालिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है.
- एल्विश यादव
- अविनाश मिश्रा
- दिग्विजय राठी
- ईशा सिंह
- चुम दरांग
- सिद्धार्थ निगम
- बसीर अली
- गुलकी जोशी
- भाविका शर्मा
कब से शुरू होगी खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि शो की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी. खतरों के खिलाड़ी 15 के जून या जुलाई 2025 में प्रसारित होने की अटकलें हैं. खतरों के खिलाड़ी के पिछले सीजन की बात करें तो अभिनेता करण वीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता बने थे.
Read More at www.prabhatkhabar.com