अगर भारत के खिलाफ भी मैच हारा पाकिस्तान, तो फिर इस तरह से मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। जब उसे अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार से उसे बहुत नुकसान हुआ, क्योंकि नेट रन रेट माइनस में चला गया। अभी वह ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट माइनस 1.200 है।

23 फरवरी को भारत से होगा मैच 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 23 फरवरी को महामुकाबला दुबई के मैदान पर खेलना है। पाकिस्तान ने इस मैच में भारतीय टीम से दो वनडे मैच खेले हैं और उसे दोनों में हार मिली है। ऐसे में अगर भारतीय टीम से भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हार मिलती है, तो भी उसके लिए सेमीफाइनल के सारे रास्ते बंद नहीं होंगे। पाकिस्तान से जीतने के बाद भारतीय टीम के दो मैचों के बाद चार अंक होंगे और वह ग्रुप-ए से लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तान के दो मैचों में जीरो अंक होंगे। 

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण

  • बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से बड़े अंतर से हार जाए और बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से मैच जीते। 
  • न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे दोनों मैच (भारत और बांग्लादेश) हार जाए। 
  • भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दे।  

बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा मैच

सबसे पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा। उसे ये मैच सिर्फ जीतना ही नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा। ताकी उसका नेट रन रेट ऊपर जा सके। बांग्लादेश से जीतते ही उसके दो अंक हो जाएंगे। 

न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश और भारत दोनों से हारे

इस समय ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर मौजूद है और उसके दो अंक हैं। उसे 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ ये मैच हार जाए। 

फिर दो मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के जीतने की दुआ करनी होगी। इस तरह से भारतीय टीम ग्रुप-ए में तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी होगी। वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने एक-एक मैच जीता होगा। फिर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी होगी। लेकिन ये सब होने के लिए पाकिस्तानी टीम को किस्मत का साथ भी चाहिए होगा। क्योंकि जिस तरह की फॉर्म में न्यूजीलैंड की टीम चल रही है। उसका बांग्लादेश से हारना मुश्किल दिखाई दे रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में इस खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, बताया कब तक करेंगे वापसी

IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की नई जर्सी, हार्दिक ने फैंस को दिया खास मैसेज

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in