Dealing Room Check: – बर्मन परिवार को कंट्रोल मिलने से आज रेलिगेयर करीब 5 परसेंट से ज्यादा भागा। ओपन ऑफर के बाद मैनेजमेंट कंट्रोल मिला। अब बर्मन फैमिली रेलिगेयर की प्रमोटर होगी। कमजोर बाजार में भी आज JSW ग्रुप के शेयरों में रौनक देखने को मिली। मोतीलाल ओसवाल की बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से JSW इंफ्रा का शेयर 7% से ज्यादा दौड़ा। इसके साथ ही JSW एनर्जी भी 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं JSW स्टील में भी रौनक नजर आई। ऑटो के साथ फार्मा और IT आज बाजार की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए। साएंट 6% से ज्यादा की गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं फार्मा में IPCA, बायोकॉन और ग्रेन्यूल्स 4% से ज्यादा गिर कर कारोबार करते नजर आये। इधर डीलर्स ने आज टाटा स्टील (Tata Steel), सेल (SAIL) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने टाटा स्टील (Tata Steel और सेल (SAIL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक आज स्टील शेयरों में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि चीन से आने वाले स्टील पर सेफगॉर्ड ड्यूटी संभव है।
Motilal Oswal के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, JSW Steel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो सेक्टर की कंपनी के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक इसका OI 9% गिरा है। फरवरी सीरीज में लॉन्ग कटे हैं। डीलर्स की इस शेयर में STBT यानी कि आज बिकवाली और कल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 215-218 रुपये तक लक्ष्य दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com