Rajasthan Minister Madan Dilawar order to file case against ward panch for withdrawing complaint Sirohi ANN

Rajasthan News: सिरोही में अनियमितता की शिकायत वापस लेना वार्ड पंच को भारी पड़ गया. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सख्त तेवर अपनाया है. उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया. मामला आबूरोड़ तहसील क्षेत्र के खडात ग्राम का है. वार्ड पंच रामलाल माली ने 17 फरवरी 2024 को सीएमओ ऑफिस में शिकायत की थी.

शिकायतकर्ता ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर सरकारी धन के दुरुपयोग और अनियमितता का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए मामले की जांच के लिए तत्कालीन संभागीय आयुक्त पाली को निर्देशित किया. संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद सीईओ से रिपोर्ट तलब कर ली. जांच शुरू होने से पहले वार्ड पंच रामलाल माली ने शिकायत वापस ले ली.  

शिकायतकर्ता को अनियमितता की शिकायत पड़ी महंगी

बता दें कि रामलाल माली ने 50 रुपये के नॉन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर शिकायत वापस लेने की अपील की थी. उन्होंने जांच नहीं करवाने का शपथ पत्र पेश कर दिया. लिखा कि अब अनियमितता की जांच नहीं चाहते. शिकायत वापसी के आधार पर संभागीय आयुक्त ने रिपोर्ट में कार्रवाई नहीं करने की सिफारिश की. मामला मंत्री दिलावर के संज्ञान में आया. उन्होंने फौरन एक्शन लेकर शिकायतकर्ता पर राजकार्य में बांधा का मामला दर्ज कराने का आदेश दिया.

मंत्री ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए दिये जांच के आदेश

साथ ही शिकायत की भी जांच के आदेश दिये. वीडीओ और सरपंच के खिलाफ रामलाल माली का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मंत्री मदन दिलावर ने शिकायतकर्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराने और पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने पूरे मामले को संदेहास्पद मानते हुए शिकायतकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा. राजकीय कार्य में लापरवाही की शिकायत करके मुकरने पर रकार का बड़ा एक्शन देखने कों मिला है. 

तुषार पुरोहित की रिपोर्ट

 

ये भी पढ़ें-‘आपकी दादी क्या है…’, राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत ने ऐसा क्या कह दिया? भड़के कांग्रेस नेता

Read More at www.abplive.com