भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच क्रिकेट प्रेमियों को एक बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टी20 सीरीज में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. फैंस को हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. भारत ने 3 मुकाबले जीतकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. जबकि इंग्लैंड के खाते में 1 जीत आई हैं. ऐसे में मेहमान टीम की नजर मुंबई में खेले जाने वाले आखिकी मुकाबले में पर होगी. लेकिन, इस मैच से पहले निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि इस वजह से मैच रदद किया जा सकता है.
IND vs ENG: आखिरी टी20 मैच हो सकता है रदद

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का आखिकी मुकाबला खेला जाएगा. फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. छट्टी के दिन (रविवार) को क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लाइव मैदान पर खेलते हुए देख सकते हैं. लेकिन, उनकी यह इच्छा अधूरी रह सकती है.
क्योंकि, मौसम इस मुकाबले में विलेन की भूमिका निभा सकता है. मौसम रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई में रविवार को मौसम बिगड़ सकता है. रविवार को मैदान पर बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बारिश होने की संभावना 10 फीसद जताई जा रही है. वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 28 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं हवाएं 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट, किसे मिलेगी मदद
अगर डे नाइट मैच खेले जाते हैं तो ट्रॉस और पिच की ओर कप्तान का सबसे ज्यादा ध्यान जाता है. क्योंकि, कप्तान टॉस जीतने के पिच की कंडीशन के हिसाब से निर्णय नहीं ले पाता है तो कभी-कभी टीम को हार भी मुंह तकना पड़ जाता है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल भी चूक नहीं करना चाहेंगे.
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम की पिच के रिपोर्ट कार्ड की बात करे तो यह पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रही है. यहां बल्लेबाजों को दबदाब देखने को मिलता है. यहां गेंद बल्ले परअच्छी तरह से आती है. जिसकी वजह से फैंस को हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं.
इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. बता दें कि भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 240/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो इस मैदान का सर्वोच्च टी20 स्कोर है. वहीं इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 80 रन है.
यह भी पढ़े: BCCI के रणजी ट्रॉफी टेस्ट में फेल हुए कोहली-रोहित समेत ये 6 स्टार खिलाड़ी, तो ये 2 खिलाड़ी हुए अव्वल नंबर से पास
Read More at hindi.cricketaddictor.com