भारत बनेगा वैश्विक पर्यटन केंद्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और अपना 8वां बजट पेश कर चुकी हैं। वित्त मंत्री ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, 12 लाख इनकम पर टैक्स की छूट, कैंसर की 36 दवाइयों पर छूट समेत भारत में पर्यटन केंद्र बनने की योजना को लेकर भी कई बड़े ऐलान किये गए हैं। तो, चलिए जानते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के पर्यटन केंद्र को विश्व स्तर पर पहुंचाने के लिए क्या घोषणा किया हैं?
देश के 50 पर्यटन स्थलों का होगा विकास:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों का विकास करेगी। यह काम राज्यों के साथ मिलकर चैलेंज मोड के माध्यम से किया जाएगा। गंतव्यों के प्रभावी प्रबंधन के लिए राज्यों को प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे।
होमस्टे के लिए लोन दिया जाएगा :
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि होमस्टे के लिए माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (MUDRA) लोन प्रदान किए जाएंगे। पर्यटन स्थलों के विकास में भगवान बुद्ध के जीवन और समय से संबंधित स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
साथ ही, चिकित्सा पर्यटन और हील इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्राइवेट सेक्टर के साथ साझेदारी में काम करेगी।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in