
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक किसान ने अपने पुत्रों पर उसकी गेहूं की फसल पर जहरीली दवाई छिड़ककर फसल को नष्ट किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से शिकायत की है।किसान ने जिला अधिकारी से अपने पुत्रों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने व नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
पंजाब राज्य के अमृतसर निवासी किसान मिल्खा सिंह शामली कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहा उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि झिंझाना क्षेत्र के गांव मछरौली में उसने कुछ कृषि भूमि बटाई पर ले रखी है।जहा किसान द्वारा करीब 16 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल बोई गई थी। किसान का आरोप है की उसके दो पुत्रों ने उसकी गैरमौजूदगी में उक्त गेहूं की फसल पर जहरीली दवाई का छिड़काव कर दिया। जिसके चलते गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।किसान को इस बात जानकारी आसपास के किसानो ने दी।
किसान का कहना है कि गेहूं की फसल नष्ट होने के कारण उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।जिसके चलते पीड़ित किसान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी से अपने पुत्रों ले खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने व उसकी फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। जिला अधिकारी द्वारा किसान को जांच के उपरांत उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
Read More at www.asbnewsindia.com