पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा, तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण समेत इन सवालों के MEA ने दिए जवाब

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

Image Source : FILE
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

नई दिल्ली: वीकली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कई मुद्दों पर जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले टेलीफोन पर बातचीत की थी। हाल ही में दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रधानमंत्री की अमेरिका की शीघ्र यात्रा पर काम कर रहे हैं और इस यात्रा की विशिष्ट तिथियों पर अभी भी काम चल रहा है और उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।”

विदेशी राजनयिक जाएंगे महाकुंभ

विदेशी राजनयिकों के महाकुंभ 2025 का दौरा करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हां, राजनयिक कल कुंभ का दौरा करेंगे।”

तहव्वुर राणा को भारत लाने पर चल रहा है काम

26/11 मुंबई हमले के संदिग्ध तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी 2025 को आरोपियों की याचिका खारिज कर दी। हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपियों को शीघ्र भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं।”

रूस और ईरान में लापता हैं भारतीय

रूस में लापता भारतीयों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “16 लापता हो गए हैं और हम रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं।” ईरान में लापता हुए भारतीय नागरिकों के संदर्भ में उन्होंने कहा, “तीन भारतीय नागरिक जो व्यापारिक उद्देश्यों से ईरान गए थे, वो लापता हैं। हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं। हमने इस मामले को दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है। विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया है।”

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी जिम्मेदारी तो एलन मस्क ने कसी कमर, ऑफिस में ही बना लिया बेडरूम

न्यूलीजैंड के इस पहाड़ को मिला इंसान का दर्जा, देखें तस्वीरें; जानें पूरा किस्सा

Latest World News

Read More at www.indiatv.in