Raftaar Net Worth: पॉपुलर रैपर रफ्तार ने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से शादी कर ली. रफ्तार और मनराज ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई. कपल ने अभी तक ऑफिशियली वेडिंग की फोटोज पोस्ट नहीं की, लेकिन उनके शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर आ गई है. फैंस उन्हें नयी जर्नी के लिए बधाई दे रहे हैं. इस बीच आपको बताते हैं रैपर की नेट वर्थ क्या है.
मनराज जवंदा संग रफ्तार ने की शादी
एक्स पर एक यूजर ने रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी की तसवीरें पोस्ट की. पहली फोटो में रफ्तार, मनराज को मंगलसूत्र पहनाते दिख रहे हैं. दोनों ने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. फोटो में वह पारंपरिक परिधान पहने दिख रहे हैं. यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपको नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा, बधाई हो. कपल के संगीत सेरेमनी का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में रैपर फिल्म सत्या के गाने सपने में मिलती है पर मनराज संग डांस करते दिख रहे हैं.
मनराज जवंदा कौन हैं?
मनराज जवंदा का जन्म कोलकाता में हुआ है और वह एक फैशन स्टाइलिस्ट, फिटनेस फ्रीक और एक्ट्रेस हैं. ग्रेजुशन कंप्लीट करने के बाद मनराज ने मुंबई में FAD इंटरनेशनल में स्टाइलिंग कोर्स किया. एक्ट्रेस ने रैपर रफ्तार के साथ कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिसमें ‘काली कार’, ‘घाना कसूता’ और ‘श्रंगार’ शामिल है. वह कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी है. इसके अलावा मनराज ने कई टीवी शोज के साथ-साथ ऐड में भी काम किया है.
रफ्तार की नेट वर्थ
रफ्तार ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए है, जिसमें धाकड़, तो ढिशूम, ऑल ब्लैक, बेबी मारवाके मानेगी, हसीनों का दीवाना, जानू, नाचने का शौक, जिंदा है, घना कसूता शामिल है. उन्होंने एमटीवी हसल, डांस इंडिया डांस और रोडीज जैसे रियलिटी शो को जज भी किया है. इन दिनों रैपर एमटीवी हसल सीजन 4 को जज कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, रैपर के पास कुल संपत्ति करीब 80 करोड़ रुपये है.
Read More at www.prabhatkhabar.com