Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ मामले पर अब सियासत तेज होने लगी है. समाजवादी पार्टी अब इस मुद्दे को संसद में उठाएगी. सपा के राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यूपी सरकार पर भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मौतों का आंकड़ा छिपाकर पाप कर रही है. सबूत मिटाए जा रहे हैं. बजट सत्र में हम इसे मुद्दे को उठाएंगे.
राम गोपाल यादव ने भारत समाचार को दिए इंटरव्यू में कहा कि कुंभ के दौरान प्रयागराज में बहुत दर्दनाक घटना हुई है. प्रशासन और यूपी के मुख्यमंत्री की घोर लापरवाही की वजह से. आश्चर्य की बात ये है कि अभी तक यूपी सरकार ने घटना होना ही स्वीकर नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हताहतों की संख्या के बारे में बताना तो दूर एक हेल्पलाइन नंबर तक जारी नहीं किया ताकि उनके परिजनों को पता चल सके कि क्या हुआ है.
मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया
सपा सांसद ने कहा कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें आ रही हैं. जो वीडियो हैं उन्हें देखकर लोगों का हृदय कांप जाएगा. इतनी खराब स्थिति है तो लोगों का चिंतित होना स्वभाविक है. यूपी सरकार कम से कम उन लोगों के बारे में तो जानकारी दे जो जिनकी मौत हुई है. ताकि लोगों को पता चल सके कि उनके परिजन जो कुंभ में गए हैं वो सुरक्षित हैं या नहीं.
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सिर्फ श्रद्दालु ही नहीं जो ड्यूटी पर लोग थे उनमें भी लोग हताहत और घायल हो सकते हैं ये पुलिसवालों को भी आशंका है. तो इतनी गंभीर घटना को कैसे छिपाया जा सकता है सबूतों को नष्ट किया जा रहा है. हमने वीडियो में देखा है कि किस तरह से ट्रैक्टरों में सामान ले जाया जा रहा है. ताकि किसी को ये न लगे कि यहां कोई घटना हुई है. इतनी बड़ी घटना जहां दुनिया जानती है कि हुई है उसे छिपाया जा रहा है. सबूत नष्ट करना, छिपाना, संख्या को सही नहीं बताया ये घोर अपराध है इसके लिए दिल्ली से यूपी सरकार के खिलाफ एक्शन होना ही चाहिए.
यूपी सरकार सबूत छिपाकर पाप कर रही है
राम गोपाल यादव ने कहा कि ये संसद में हमारा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. कल हमने सर्वदलीय बैठक में भी ये बात कही थी. ये सरकार की घोर लापरवाही है. लापरवाही के साथ यूपी की सरकार पाप कर रही है जो सबूतों को छुपा रही है उन्हें नष्ट कर रही है. इसलिए अब तो लोग कह रहे हैं कि राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते.
राम गोपाल यादव ने सपा सरकार में कुंभ के दौरान हुए हादसे पर भी सफ़ाई दी और कहा कि सपा की सरकार में कुंभ में कोई घटना नहीं हुई थी, जो घटना हुई थी वो रेलवे स्टेशन पर हुई थी. वो घटना रेल मंत्रालय की गड़बड़ी की वजह से हुई थी.
महाकुंभ: श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भंडारे में इंस्पेक्टर ने डाली राख, Video Viral
Read More at www.abplive.com