काश पटेल, अमेरिका के नामित एफबीआई निदेशक।
वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एफबीआई के निदेशक नामित भारतीय मूल के काश पटेल को इस पद के लिए कन्फर्म करने को अमेरिकी सीनेट में सुनवाई चल रही है। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने “जय श्रीकृष्णा” का जयकारा लगाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे भारत समेत दुनिया भर में बसे हिंदू धर्म के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
सुनवाई के दौरान अपने माता-पिता के पैर छूते हुए देखे जाने के बाद काश पटेल को उनके “संस्कार” के लिए सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने भारतीय संस्कारों को अपने अंदर जीवंत रखा है। भारतीय मूल के गुजराती माता-पिता की संतान और पेशे से वकील काश पटेल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एफबीआई निदेशक नामित हैं।
सीनेट में पहली बार किसी ने छुआ किसी का पैर
अमेरिकी सीनेट में निश्चित रूप से यह पहली बार है कि कांग्रेस के सुनवाई कक्ष के अंदर किसी ने अपनों को सम्मान देने के लिए किसी के पैर छुए। वीडियो में देखा जा रहा है कि काश पटेल ने सीनेट में प्रवेश करते ही अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं और जय श्रीकृष्णा कहते हैं। एक अन्य वीडियो में वह लोगों को अपने माता-पिता को इंड्रोड्यूस कराते हुए भी जय श्रीकृष्णा कहते हैं।
Latest World News
Read More at www.indiatv.in