Gold Price Hits New Record High: सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी जारी है. खासकर सोना तूफानी तेजी देख रहा है. घरेलू वायदा और सर्राफा बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल सोने में 70 डॉलर की तूफानी तेजी आई थी और ये 2850 डॉलर के ऊपर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, इसको देखते हुए कल के ट्रेड में घरेलू बाजार में भी सोने ने 1200 रुपए उछलकर 82,100 का लाइफ हाई छुआ था और चांदी 4% उछली थी.
आज सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास गोल्ड 147 रुपये की तेजी के साथ 81870 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. इसके पहले ये 82,200 रुपये के ऊपर पहुंचा था. कल ये 81,723 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान MCX पर चांदी 294 रुपये की तेजी के साथ 93,740 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर था. ये 93,446 रुपये पर बंद हुई थी.
रिटेल गोल्ड 83,800 रुपये की नयी ऊंचाई पर
मजबूत वैश्विक रुख के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई और यह 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 50 रुपये की तेजी के साथ 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 83,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 1,150 रुपये की तेजी के साथ 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के बारे में अनिश्चितता अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में एक नई गिरावट का कारण बनती है, जिससे सोने की कीमतों को अपनी यात्रा जारी रखने में मदद मिलती है.’’ गांधी ने कहा कि इसके अलावा, निवेशक अभी भी ट्रंप की व्यापार शुल्क और संरक्षणवादी नीतियों के आर्थिक परिणामों के बारे में चिंतित हैं, जो निवेश विकल्प के रूप में सोने का समर्थन कर रहा है. निवेशक जोखिम वाले असेट्स को निकाल रहे हैं क्योंकि वे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश कर रहे हैं. कारोबारियों ने कहा कि इस स्थिति में सोना शेयर जैसे दूसरे रिस्की असेट्स को पीछे छोड़ रहा
Read More at www.zeebiz.com