Waaree Energies Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 4 गुना बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू भी हुआ डबल – waaree energies q3 results sees four fold jump in profit to 493 crore in q3 revenue surges 116 percent

Waaree Energies Q3 Results: वारी एनर्जीज लिमिटेड ने आज 30 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर चार गुना बढ़कर ₹493 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹124.5 करोड़ था। कंपनी के शेयरों में आज 0.82 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2190.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

Waaree Energies का रेवेन्यू डबल

दिसंबर तिमाही में वारी एनर्जीज का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 116 फीसदी बढ़कर ₹3,457 करोड़ हो गया। यह संख्या पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज ₹1596 करोड़ से कहीं अधिक है। वारी एनर्जीज के पास आज की तारीख में ₹50000 करोड़ मूल्य की 26.5 गीगावाट की ऑर्डरबुक है।

Waaree Energies के CEO का बयान

वारी एनर्जीज के होलटाइम डायरेक्टर और सीईओ अमित पैठनकर ने कहा, “एक एनर्जी ट्रांजिशन कंपनी के रूप में हम नए बिजनेस एरिया में अपार संभावनाएं देखते हैं और इन्हें भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। हमारा सोलर बिजनेस मजबूत बना हुआ है, और हम एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, ग्रीन हाइड्रोजन, इनवर्टर और रिन्यूएबल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस क्षेत्र में पहले से कहीं अधिक गति है, और हम इसका पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।”

Read More at hindi.moneycontrol.com