Saudi Arabia Road Accidents : पश्चिमी सऊदी अरब में जीज़ान के निकट बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार,भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “हम सऊदी अरब साम्राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जिजान के पास एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
बयान में कहा गया है, ” जेद्दाह स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है तथा अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है।”
बयान में कहा गया है, ” जेद्दाह स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है तथा अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है।”
पढ़ें :- कुरान की प्रतियां जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या, स्वीडन में इराकी नागरिक को मारी गई गोली
वाणिज्य दूतावास ने आगे की पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए।
हेल्पलाइन नंबर:
— 8002440003(टोल फ्री)
— 0122614093
— 0126614276
— 0556122301(व्हाट्सएप)
रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब 26 श्रमिक एक बस में सवार होकर दक्षिणी बंदरगाह शहर जीज़ान में अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे, तभी उनकी बस एक ट्रेलर से टकरा गई।
मारे गए 15 लोगों में नौ भारतीय थे, जबकि शेष छह में नेपाल और घाना के तीन-तीन लोग शामिल थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
पढ़ें :- America refugee people : अमेरिका से निकाले गए 105 कोलंबियाई नागरिकों को लेकर बोगोटा में उतरा विमान
तेलंगाना टुडे के अनुसार , मृतकों में से एक की पहचान जगतियाल जिले के मेटपाली मंडल के रहने वाले कपेली रमेश (32) के रूप में हुई है। 11 घायलों में से दो तेलंगाना के मज़दूर हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com