
मुजफ्फरनगर। जिले के प्रकाश चौक स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान, ऋषि स्वीट्स में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है।
गुरुवार को कचहरी में तैनात एक वकील ने इस रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया, जिसमें चूहे का मल मिला। इस घटना के बाद वकीलों ने जिला प्रशासन से शिकायत की, शिकायत मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए और जांच शुरू की।
यह पहली बार नहीं है जब इस प्रतिष्ठान के खिलाफ ऐसी शिकायतें आई हैं। पहले भी एक ग्राहक ने ऋषि स्वीट्स से खरीदी गई बर्फी में कीड़े रेंगते हुए पाए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान पर छापा मारा और सैंपल एकत्र किए थे।
Read More at www.asbnewsindia.com