टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कैप्टेंसी में भारत को 3 मैचों में 2 जीत और 1 मुकाबले में हार मिली. ऐसे में इस दौरे के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में दो-दो हाथ करने हैं. इस वनडे सीरीज में मुख्य चयनकर्ता एक अलग माइंड सेट के साथ टीम का गठन कर सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर जाल लेते हैं. जिन्हें विदेश दौरे पर बांग्लादेश के खिलाफ उड़ान भरने का मौका मिल सकता है…
शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की कमान

टीम इंडिया (Team India) का अगले साल का फ्यूचर टूर प्लान फिक्ड है. भारत को अगस्त में बांग्लादगेश दौरे के लिए उड़ान भरनी है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. वनडे के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीड में रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह कप्तान के रूप में युव खिलाड़ी शुभमन गिल को चुना जा सकता है.
उन्हें पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली. वहीं गिल को इस जनवरी में खेली जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान के रूप में चुना गया. बता दें कि कप्तानी में मामले शुभमन गिल काफी अनुभव है.घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करते हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कैप्टेंसी करते हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ गिल कप्तानी मिलने पर इस रोल को बड़ी आसानी से निभा सकते हैं.
इन 8 ऑल राउंडर्स के पास सुनहरा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ बीसीसीआई 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 8 ऑल राउंडर्स को टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में शामिल कर सकता है जो बल्ले के साथ साथ गेंदबाजी दोनों में अपना जलवा दिखा सकते हैं. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा और तनुष कोटियन का नाम शामिल है. जिन्हें इस वनडे सीरीज में एक साथ खेलते हुए देखा जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियन, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
यह भी पढ़े: RCB के नए कप्तान के नाम का हुआ खुलासा, विराट कोहली नहीं बल्कि इस ऑलराउंडर को कमान सौंपने का फ्रेंचाइजी ने किया फैसला!
Read More at hindi.cricketaddictor.com