Washington DC Plane Crash: अमेरिका में बुधवार (29 जनवरी, 2025) को एक भीषण हादसा हुआ. हादसे में वॉशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करते समय एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. कहा जा रहा है कि हादसे में किसी के भी जिंदा रहने की उम्मीद नहीं है. वहीं सेना के हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के सभी तीन जवानों की मौत की भी पुष्टि हो गई है. वॉशिंगटन डी सी के अधिकारी का कहना है कि इस समय उन्हें नहीं लगता है कि कोई जिंदा बचा होगा.
द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (30 जनवरी, 2025) की सुबह नहीं से 28 शवों को बरामद क्या गया है. वॉशिंगटन डी सी के अधिकारी जॉन ए. डोनेली सीनियर ने बताया है कि विमान से 27 लोगों के शवों को बरामद किया गया है और एक शव सेना के हेलीकॉप्टर बरामद हुआ है. अधिकारी का कहा, “जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, बुधवार रात को ही 300 से ज्यादा बचाव दल मौके पर पहुंचे और बर्फ और तेज हवाओं में कार्य किया.
क्या बोले अधिकारी?
अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह अधिकारियों ने बताया कि नदी से कोई भी जीवित शख्स को बरामद नहीं किया गया है. जॉन ए. डोनेली ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइंस का विमान 60 यात्रियों और चार क्रू मेंबर के साथ विचिटा से चला था और सेना के हेलीकॉप्टर तीन जवान थे.
यरलाइंस के सीईओ ने हेल्पलाइन की जारी
अमेरिकी एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसोम का कहना है कि कंपनी मरने वाले यात्रियों, क्रू मेंबर और सेना के हेलीकॉप्टर में सवार तीनों जवानों के परिवारों के लिए दुखी है. उन्होंने परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और उसपर संपर्क करने को कहा. उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारियों को अब तक दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें- हमास ने 7 इजरायली नागरिकों सहित 7 बंधकों को किया रिहा, वीडियो सामने आने पर बेंजामिन नेतन्याहू ने उठाई ये मांग
Read More at www.abplive.com