Infiltration Attempt Failed: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ का नाकाम कर दिया है। मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। संयुक्त ऑपरेशन में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल रही। सुरक्षाबलों ने घने जंगलों में आतंकियों का काम तमाम कर दिया। ये आतंकी खारी करमारा इलाके के पास से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इन आतंकियों के पास भारी हथियार थे। सेना ने इस इलाके में एलओसी पर कुछ हरकत देखी, जिसके बाद समूह में आए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घनों जंगलों में तलाशी अभियान जारी है। सेना के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकी गतिविधियों का पता लगा है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें:‘महाकुंभ में बन रहे खाने में पुलिस ने फेंकी मिट्टी…’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप
पिछले वर्ष सितंबर में भी घुसपैठ की कोशिश इसी इलाके में हुई थी। मेंढर तहसील के पठान तीर क्षेत्र के जंगल में सेना के ऊपर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में सेना ने आतंकियों के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया था। सीआरपीएफ और पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भी पिछले साल दिसंबर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना ने 5 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की थी। इनपुट के बाद सेना ने बेहीबाग इलाके के कद्दर में घेराबंदी की थी। तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। कार्रवाई के दौरान दो जवान भी घायल हुए थे।
A Pakistani militant infiltration bid was foiled by #IndianArmy troops & 02 among the 04 militants were gunned down in the Khari Karmara area along the LoC in Poonch #JammuKashmir.
02 more managed to escape back into the Pakistan Occupied Territory.
Further updates shall follow. pic.twitter.com/2AGjsrPNfs—विज्ञापन—— Subcontinental Defender 🛃 (@Anti_Separatist) January 30, 2025
पिछले साल अगस्त में हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हुए थे। अनंतनाग जिले के अहलान गडोले में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। मुठभेड़ में एक जवान और दो नागरिकों को भी गोली लगी थी। हमले के वक्त कोकेरनाग सब डिविजन के जंगल में गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया था। सेना की स्पेशल फोर्सेज पैराट्रूपर्स विदेशी आतंकवादियों की तलाश के लिए लगातार इलाके में अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें:कुरान जलाने वाला सलवान मोमिका कौन था? जिसकी स्वीडन में गोली मारकर हत्या
Current Version
Jan 30, 2025 21:04
Edited By
Parmod chaudhary
Read More at hindi.news24online.com