चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का बेड़ा गर्क करेगा गौतम गंभीर का लाडला, बल्ले में लग चुका है जंग, रणजी में भी निकला दम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरान भारत की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का चयन हुआ है, जिसका हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह टीम में प्लेइंग 11 के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों में पहली पसंद होगा। इतने खराब खेल के बाद कयास लगाए जा रहे हैं गौतम गंभीर की कोचिंग पर अब चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने का कलंक लग सकता है, अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं….?

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाएगा यह खिलाड़ी

KL Rahul and Rohit Sharma

मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) को भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। लेकिन उनका हालिया फॉर्म बेहद खराब है। इसका अंदाजा रणजी ट्रॉफी में उनके मैच प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। राहुल 30 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने 5 साल बाद रणजी में खेला। लेकिन अच्छी बल्लेबाजी पिच पर राहुल की वापसी निराशाजनक रही। अनीश केवी और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े, जिसके बाद राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।

केएल राहुल ने सिर्फ 26 रन बनाए

केएल राहुल ने 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज मध्यक्रम में संयमित दिखे, लेकिन इस सीजन हरियाणा के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे अंशुल कंबोज ने उन्हें आउट कर दिया। इतना ही नहीं, पिछली कुछ पारियों में उनका प्रदर्शन भी उतना ही खराब रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की 10 पारियों में 30 की औसत से 276 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया के लिए आंकड़े टेंशन बढ़ाने वाले हैं।

ICC इवेंट से पहले राहुल की फॉर्म टेंशन बढ़ाने वाली 

बेशक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फॉर्मेट अलग होता है। लेकिन खराब प्रदर्शन का फर्क दूसरे फॉर्मेट में भी देखने को मिल सकता  है। हालांकि, टीम इंडिया के प्रशंसक नहीं चाहेंगे कि टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म में जाए। ऐसे में अब सबकी नजरें राहुल की दूसरी पारी पर रहेंगी।

ये भी पढ़िए :रणजी ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का ये नामी खिलाड़ी करेगा करियर का अंत, संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

Read More at hindi.cricketaddictor.com