Bihar News: महाकुंभ में भगदड़ पर पूर्व सांसद आनंद मोहन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जब कोई छोटा सा भी आयोजन घर में करते हैं तो छोटी-बड़ी घटनाएं घट जाती हैं. कभी गैस सिलेंडर फट गया, कभी टेंट शामियाना गिर गया तो कभी शॉर्ट सर्किट हो गया. वहां (महाकुंभ) तो विश्व भर के लोग आए हुए हैं. हमें जानकारी मिली कि वहां बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं. अगर वहां (महाकुंभ) दुर्घटना घटी गई तो उसे मानवीय दुष्टिकोण से देखना चाहिए. सहानभूति जतानी चाहिए ताकि वहां और सुधार हो. वहां कोई आतंकी घटना नहीं घटी, सिर्फ भगदड़ से घटना हुई है.
‘भगदड़ की जांच की जा रही है’
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया है ताकि अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके. एक लंबे समय तक इसमें सफलता भी मिली. लेकिन मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला. जिसकी वजह से करोड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे. क्या कारण रहा जिसकी वजह से भगदड़ मची इसकी जांच की जा रही है.
‘हर चीज पर राजनीति उचित नहीं’
चिराग पासवान ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे. महाकुंभ का आयोजन अभी कुछ हफ्ते और चलने वाला है. इस बात को सरकार जरूर सुनिश्चित करेगी, लेकिन इस घटना में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हर चीज पर राजनीति उचित नहीं कम से कम ऐसे विषय पर तो नहीं.
VIDEO | Bihar: Here’s what former MP Anand Mohan said on Maha Kumbh stampede.
“It was not a terrorist activity, it was an accident and we should keep a human perspective on it. Accidents can happen even when you are organising any small event at your home, this is such a huge… pic.twitter.com/jcMVy0UEDq
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2025
[/tw]
रोहिणी आचार्या ने बताया प्रशासन की गलती
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रशासन को गलत बताया. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सबकी आत्मा को शांति मिले.
यह भी पढ़ें: Bihar CM Nitish Kumar: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाने लगे नीतीश कुमार, वायरल हो गया VIDEO
Read More at www.abplive.com